'बिहार में नहीं होगी लालटेन युग की वापसी', Rajnath Singh बोले- बिना लोकलाज नहीं चल सकता लोकतंत्र

rajnath rudy
ANI
अंकित सिंह । May 2 2024 6:42PM

सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं धर्म आधारित आरक्षण का वादा करने वाली पार्टियों से पूछना चाहता हूं कि आप लोगों को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं? मैं कांग्रेस और राजद पार्टी से कहना चाहता हूं कि अगर आपमें हिम्मत है तो जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति न करें, जनता की आंखों में देखकर राजनीति करें।'

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी धर्म आधारित आरक्षण के नाम पर लोगों को "बेवकूफ" बना रही है, क्योंकि संविधान में "इसके लिए कोई प्रावधान नहीं" है। उन्होंने बिहार के सारण और सुपौल निर्वाचन क्षेत्रों में दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया। सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं धर्म आधारित आरक्षण का वादा करने वाली पार्टियों से पूछना चाहता हूं कि आप लोगों को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं? मैं कांग्रेस और राजद पार्टी से कहना चाहता हूं कि अगर आपमें हिम्मत है तो जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति न करें, जनता की आंखों में देखकर राजनीति करें।'

इसे भी पढ़ें: 'सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के रहे मोदी के 10 साल', Bihar में बोले JP Nadda- करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

राष्ट्रीय जनता दल पर हमला करते हुए उन्होंने लोगों, खासकर युवा मतदाताओं से यह वादा करने को कहा कि वे बिहार में 'लालटेन युग' की वापसी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, "जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, वे जनता के पास जा रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। कभी वे 'चारवाहा युग' लाते हैं, कभी 'लालटेन युग' लाते हैं। केवल बिहार के लोग ही एनडीए उम्मीदवारों को वोट देकर बदलाव ला सकते हैं।" सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे राजीव प्रताप रूडी के लिए प्रचार करते हुए सिंह ने कहा कि रूडी एक प्रशिक्षित पायलट हैं और वह सबको उड़ा देंगे। सिंह ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मामलों में आरोपित होने के बावजूद ये दोनों दल लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं, इनमें थोड़ी तो लोक-लाज होनी चाहिए। 

उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान का हवाला देते हुए 'विरासत कर' के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। रक्षा मंत्री ने कहा कि विदेश में मौजूद एक नेता ने कहा कि जब भारतीय गठबंधन की सरकार बनेगी तो वे एक ऐसा कर लागू करने का सुझाव देंगे, जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा अर्जित संपत्ति का 55 प्रतिशत उसकी मृत्यु के बाद सरकार को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "ऐसे नियमों को लागू करके क्या इंडिया गठबंधन देश को बर्बाद करना चाहता है। कोई क्यों निवेश करेगा या बचत रखेगा। कई प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों ने इस विचार की निंदा की है।" 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कैसे लोगों को PM Modi का भाषण सुना रहे है तेजस्वी यादव, जानें क्या है रणनीति?

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों; जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह, ये सभी गरीबी खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध थे, लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने में सक्षम थी। सुपौल में अपनी सार्वजनिक बैठक के दौरान श्री सिंह ने कहा, "कांग्रेस-राजद ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और उनके लिए बिहार में कोई भी सीट जीतना एक सपना होगा। जिन लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप है वे बिहार का विकास करने का दावा कर रहे हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़