Rahul Gandhi पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, बोले- कांग्रेस नेता को पीएम मोदी से फोबिया हो गया है

keshav maurya
ANI
अंकित सिंह । Feb 9 2024 11:01AM

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया, जिन्होंने आज आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) श्रेणी में पैदा नहीं हुए थे और कहा था कि पीएम का जन्म गुजरात में तेली जाति में हुआ था, जो उस समय एक सामान्य जाति थी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर बोले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। अपने बयान में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी से फोबिया हो गया है। वह हमेशा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी सर्वे सामने आ रहे हैं उनमें साफ कहा जा रहा है कि पीएम मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे। यह उनकी हताशा है और वह देश के जनादेश का अपमान कर रहे हैं।' यह नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं है, यह हमारे देश के पिछड़े समुदाय का सरासर अपमान है।

इसे भी पढ़ें: जब राहुल ने फाड़ा था अपनी ही सरकार का अध्यादेश, 2013 की इस घटना का मोदी सरकार के श्वेत पत्र से है क्या कनेक्शन

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया, जिन्होंने आज आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) श्रेणी में पैदा नहीं हुए थे और कहा था कि पीएम का जन्म गुजरात में तेली जाति में हुआ था, जो उस समय एक सामान्य जाति थी। राहुल ने कहा कि वह अपने पूरे जीवन में जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं, सामान्य जाति में हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 'सामान्य वर्ग' में पैदा हुए और CM बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति OBC में बदल दी। 

इसे भी पढ़ें: Parliament: UPA सरकार के खिलाफ वित्त मंत्री ने पेश किया श्वेत पत्र, झारखंड के लिए NRC की मांग

हालांकि, बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल गांधी के सभी दावों का खंडन किया और पलटवार करते हुए कहा, 'जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक पूरा नेहरू-गांधी परिवार ओबीसी के खिलाफ रहा है।' अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी का बयान सरासर झूठ है। पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पूरे 2 साल पहले 27 अक्टूबर 1999 को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया गया था। राहुल गांधी का यह हमला कांग्रेस की जातीय जनगणना की मांग को लेकर आया है जबकि पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने बयान में कहा कि कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़