Kerala: माओवादियों की मौजूदगी की खबरों के बीच वायनाड के गांव में विस्फोटक उपकरण मिला

Explosive
प्रतिरूप फोटो
creative common

थलप्पुझा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मक्कीमाला इलाके में यह उपकरण मिला। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार यह एक बारूदी सुरंग थी लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने बताया कि बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया।

केरल में वायनाड जिले के एक गांव में जमीन के नीचे दबाकर रखा गया एक विस्फोटक उपकरण मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि उस स्थान पर अक्सर ही सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति देखी गई है।

केरल पुलिस के विशिष्ट बल ‘थंडरबोल्ट’ द्वारा तलाशी अभियान के दौरान थलप्पुझा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मक्कीमाला इलाके में यह उपकरण मिला। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार यह एक बारूदी सुरंग थी लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने बताया कि बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़