अगर बैंकों में मराठी का इस्तेमाल नहीं हुआ तो...राज ठाकरे ने IBA को लिखी चिट्ठी

Raj Thackeray
ANI
अभिनय आकाश । Apr 10 2025 6:20PM

पत्र में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र और निजी बैंकों में क्षेत्रीय भाषाओं के इस्तेमाल को लेकर एक परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार, बैंकों में बोर्ड तीन भाषाओं में होने चाहिए। हिंदी, अंग्रेजी और उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा। पत्र में कहा गया है कि यहां तक ​​कि सेवाएं भी तीन भाषाओं में होनी चाहिए। यह कदम तब उठाया गया है जब ठाकरे ने शनिवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बैंकों और अन्य प्रतिष्ठानों में मराठी के इस्तेमाल को लागू करने के लिए आंदोलन को फिलहाल रोकने के लिए कहा क्योंकि हमने इस मुद्दे पर पर्याप्त जागरूकता पैदा कर दी है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शीर्ष बैंक निकाय से कहा है कि वह बैंकों को निर्देश दे कि वे अपनी सेवाओं में आरबीआई के मानदंडों के अनुसार मराठी का उपयोग करें, अन्यथा उनकी पार्टी अपना आंदोलन तेज करेगी। मनसे नेताओं द्वारा बुधवार को भारतीय बैंक संघ को सौंपे गए पत्र में ठाकरे ने यह भी कहा कि यदि बैंक अपनी सेवाओं में तीन-भाषा फार्मूले अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषा (महाराष्ट्र के मामले में मराठी) का पालन नहीं करते हैं, तो कानून और व्यवस्था के लिए बैंक स्वयं जिम्मेदार होंगे। ठाकरे ने आईबीए को लिखे पत्र में कहा, "आप बैंकों को मराठी भाषा का उपयोग करने के लिए आवश्यक निर्देश दें, अन्यथा मनसे अपना आंदोलन तेज कर देगी और उसके बाद कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित बैंकों की होगी। 

इसे भी पढ़ें: ग्राहकों से संवाद के लिए मराठी भाषा का इस्तेमाल करें या फिर...मनसे ने अब बैंकों को दे डाली चेतावनी

पत्र में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र और निजी बैंकों में क्षेत्रीय भाषाओं के इस्तेमाल को लेकर एक परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार, बैंकों में बोर्ड तीन भाषाओं में होने चाहिए। हिंदी, अंग्रेजी और उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा। पत्र में कहा गया है कि यहां तक ​​कि सेवाएं भी तीन भाषाओं में होनी चाहिए। यह कदम तब उठाया गया है जब ठाकरे ने शनिवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बैंकों और अन्य प्रतिष्ठानों में मराठी के इस्तेमाल को लागू करने के लिए आंदोलन को फिलहाल रोकने के लिए कहा क्योंकि हमने इस मुद्दे पर पर्याप्त जागरूकता पैदा कर दी है। 

इसे भी पढ़ें: Disha Salian Case में बदल गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट? पेन ड्राइव से खुल गए कई राज, क्या बढ़ने वाली है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें

आंदोलन के बाद, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि मनसे कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले लोग बैंक शाखाओं में जा रहे हैं और कर्मचारियों को धमका रहे हैं। 30 मार्च को गुड़ी पड़वा की रैली में ठाकरे ने आधिकारिक उद्देश्यों के लिए मराठी को अनिवार्य बनाने के अपने पार्टी के रुख को दोहराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़