केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए सात करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी

Arvind Kejriwal
ANI

मुख्यमंत्री फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित एक मामले में 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए सात करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जेल में रहते हुए भी केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है।

बयान में कहा गया है कि राउज एवेन्यू अदालत ने मुख्यमंत्री को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए अनुमति दी थी। बयान में कहा गया कि केजरीवाल ने अपनी टीम से सभी परियोजनाएं समय पर पूरी करने की अपील की, ताकि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसमें कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 50 प्रकार के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा, जिसमें पुस्तकालय की स्थापना, सीसीटीवी कैमरे लगाना, इनडोर-आउटडोर व्यायाम उपकरण और स्ट्रीट लाइट, मोबाइल वैन, नालियों और सड़कों का निर्माण और सड़कों की मरम्मत शामिल है।

मुख्यमंत्री फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित एक मामले में 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़