केसीआर की खुली चुनौती, बीजेपी महाराष्ट्र जैसी कोशिश तेलंगाना में करेगी, मैं मोदी सरकार गिरा दूंगा
तेलंगाना में अगले साल के अंत में चुनाव होने हैं। लेकिन बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि इससे पहले ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। बीजेपी के दावों पर सीएम के चंद्रशेखर राव ने निशाना साधा है।
आज से ठीक पांच साल पहले का दौर और मौका राष्ट्रपति चुनाव का ही था। जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का जोरशोर से समर्थन किया था। ये वो दौर था जब टीआरएस सांसदों को संसद में अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की पैरवी करते हुए अक्सर देखा जाता था। लेकिन अब बीजेपी और टीआरएस के बीच सूरत ए हाल बदल चुका है। बीजेपी की आज से हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई है। जिसके बाद दावा किया जाने लगा है कि अगला नंबर तेलंगाना का है। जिसको लेकर तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बीजेपी को बड़ी चुनौती दी है।
इसे भी पढ़ें: क्या परिवारवादी राजनीति हो रही खत्म ? देवेंद्र फडणवीस का त्याग क्या गुल खिलायेगा ?
तेलंगाना में अगले साल के अंत में चुनाव होने हैं। लेकिन बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि इससे पहले ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। बीजेपी के दावों पर सीएम के चंद्रशेखर राव ने निशाना साधा है। चंद्रशेखर राव ने कहा कि मैं राज्य में अपनी सरकार गिराने के लिए बीजेपी का इंतजार करूंगा। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं। जब बीजेपी महाराष्ट्र जैसी कोशिश तेलंगाना में करे। मैं आजाद हो जाऊंगा और फिर केंद्र में आपकी सरकार गिरा दूंगा। केसीआर ने साफ कर दिया है कि अगर बीजेपी ने उनकी सरकार गिराने की कोशिश की तो वो केंद्र की मोदी सरकार को गिरा देंगे।
इसे भी पढ़ें: हैदराबाद में मोदी बोलेंगे और ओवैसी सुनेंगे, पार्टी ऑफिस में लगाई काउंटडाउन घड़ी, तेलंगाना में क्या है बीजेपी का बाय-बाय KCR प्लान?
इसके साथ ही तेलंगाना के सीएम ने कहा कि देश में जो कुछ भी हो रहा है, वो गलत है। ऐसे में हमें चुप नहीं रहना चाहिए। हमें बदलाव की जरूरत है। लेकिन बदलाव के नाम पर कुछ भी नहीं। हमें भारतीय राजनीति में गुणात्मक बदलाव करने की जरूरत है। पीएम मोदी हैदराबाद आए हुए हैं वो यहां हमारे खिलाफ बोलेंगे। हम पर गलत आरोप लगाएंगे। लेकिन लोकतंत्र में यही होना चाहिए। वो हमारे सवालों का भी जवाब दें।
अन्य न्यूज़