370 हटने के बाद पूरी तरह बदल गया माहौल, Kashmir में खुलने जा रहा है पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर

Kashmir first multiplex
Prabhasakshi

श्रीनगर के शिवपोरा इलाके में खोले जा रहे कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स सिनेमा के मालिक विकास धर ने कहा है कि वास्तव में यह मेरे माता-पिता के सपने के पूरा होने जैसा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

फिल्मों में कश्मीर की वादियों को तो खूब दिखाया जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कश्मीर में कोई सिनेमाघर नहीं है। दरअसल 90 के दशक में जब यहां आतंकवाद और कट्टरवाद बढ़ा तो उसका सबसे पहला शिकार सिनेमाघर ही हुए थे। हमलों के बाद यहां जो छोटे-छोटे सिनेमाघर थे वह बंद हो गये थे। अनुच्छेद 370 हटाये जाने से पहले जिस तरह का माहौल था उसको देखते हुए किसी की हिम्मत भी नहीं थी कि कोई कश्मीर में सिनेमाघर खोलने की सोच भी ले। लेकिन अब हालात बदले हैं। लोग मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं और विकास प्रक्रिया तेज हुई है तो कश्मीर के लोगों को भी वह सुविधाएं और मनोरंजन के साधन मिल रहे हैं जोकि देश के दूसरे हिस्सों में बहुत पहले से उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में कश्मीर में 30 सालों के अंतराल के बाद कोई सिनेमाघर खुलने जा रहा है। 520 सीटों के साथ आइनोक्स मल्टीप्लेक्स सिनेमा खुलने की खबर से कश्मीर घाटी के लोगों की खुशी देखते ही बन रही है।

इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले, 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में कहीं भी फहराया जा सकता है राष्ट्रध्वज

हम आपको बता दें कि श्रीनगर के शिवपोरा इलाके में तीन ऑडिटोरियम, 520 सीटों, लॉबी एरिया में फन जोन और अन्य सुविधाओं के साथ यह मल्टीप्लेक्स सिनेमा सितंबर में खुल जायेगा। श्रीनगर के शिवपोरा इलाके में खोले जा रहे इस मल्टीप्लेक्स सिनेमा के मालिक विकास धर ने कहा है कि वास्तव में यह मेरे माता-पिता के सपने के पूरा होने जैसा है। उन्होंने बताया कि इस काम में हमें सरकार ने हर तरह का प्रोत्साहन दिया है। प्रभासाक्षी से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे मकसद यह है कि एक तो बच्चों को मनोरंजन की सुविधा मिले और दूसरा कश्मीर और भारतीय फिल्म उद्योग के बीच का बंधन मजबूत हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़