Karnataka elections: छापेमारी में 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त

cash seized
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक गुप्त सूचना के आधार पर एक रियल एस्टेट कारोबारी की कार पर छापा मारा, जिसमें बोरे में रखी नकदी बरामद की गई। इसके बाद गांव की तलाशी लेने पर और नकदी बरामद की गई।

कोलार। कोलार में बांगरपेट तालुक के एक गांव से 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक रियल एस्टेट कारोबारी की कार पर छापा मारा, जिसमें बोरे में रखी नकदी बरामद की गई। इसके बाद गांव की तलाशी लेने पर और नकदी बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence | मणिपुर हिंसा हुई जानलेवा! इंफाल में बीजेपी विधायक पर भीड़ ने हमला किया, हालत गंभीर

ऐसा आरोप है कि यह धन 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं के बीच बांटा जाना था। राज्य में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 117 करोड़ रुपए नकद, 85.53 करोड़ रुपए मूल्य का सोना ओर 78.71 करोड़ रुपए की शराब जब्त की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़