बुखार आने के बाद डी के शिवकुमार फिर से अस्पताल में कराया गया भर्ती, शुभचिंतकों से की ये अपील

DK Shivakumar

शिवकुमार के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डी के शिवकुमार को बुखार आने के बाद बुधवार को जयानगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार को बुखार आने के बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोविड-19 से संक्रमित होने पर हाल में वह उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी। शिवकुमार के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डी के शिवकुमार को बुखार आने के बाद बुधवार को जयानगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ शिवकुमार ने अपने शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अस्पताल या उनके आवास के पास नहीं आने की अपील की है क्योंकि वह अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में उपचार कराएंगे। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार कोरोना वायरस से संक्रमित, दो दिनों से पीठ में था दर्द 

इससे पहले शिवकुमार (58) को 24 अगस्त को राजाजीनगर में सुगुना अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें 28 अगस्त को छुट्टी दे दी गयी थी। सुगुना अस्पताल ने 31 अगस्त को एक बयान में कहा था कि शिवकुमार पर इलाज ने असर अच्छा असर दिखाया। वह ‘‘ठीक’’ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़