कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार कोरोना वायरस से संक्रमित, दो दिनों से पीठ में था दर्द
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि 58 वर्षीय नेता को कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि उनमें सोमवार को सुबह से ही खांसी और बुखार जैसे लक्षण थे और दो दिनों से उनकी पीठ में दर्द था।
बेंगलुरु। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया, ‘‘वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और शहर में राजाजीनगर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने कहा कि 58 वर्षीय नेता को कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया ‘‘उनमें सोमवार को सुबह से ही खांसी और बुखार जैसे लक्षण थे और दो दिनों से उनकी पीठ में दर्द था।’’
I had fever and have tested positive for the Corona Virus. I am doing well, but as a precaution have been hospitalized and am under the good care of doctors.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) August 25, 2020
With your wishes and blessings, I will soon be back. I appeal to all those who came in contact with me to be cautious.
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण की तादाद 31 लाख 67 हजार के पार, अब तक 58,390 मरीजों की मौत
शनिवार को, शिवकुमार ने ट्वीट किया था कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से, राज्य के कई बाढ़ प्रभावित हिस्सों का दौरा स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘स्वास्थ्य कारणों से बेलगावी और बागलकोट जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेरी 24-25 अगस्त की यात्रा को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। नया यात्रा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।’’ पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर शिवकुमार के कोविड-19 से जल्द ठीक होने की कामना की।
Karnataka Congress State President DK Shivakumar says he has tested positive for #COVID19.
— ANI (@ANI) August 25, 2020
He has been admitted to a private hospital in Bengaluru. pic.twitter.com/j3kWTLxS4X
अन्य न्यूज़