Kargil Vijay Diwas 2024| पीएम मोदी ने अग्निपथ योजना पर दिया बयान, आतंकवाद के लिए कहा- हमारे जांबाज इसे पूरी ताकत से कुचलेंगे
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को भी जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। जितने दुष्प्रयास किए गए है हमेशा औंधेमुंह ही पाकिस्तान गिरा है। वो आज भी आतंकवाद और प्रॉक्सी वार के जरिए ही खुद को बनाए रखना चाहता है।
देश भर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 25वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास पहुंचे है। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे है। उन्होंने 1999 की जंग में प्राण गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अग्निपथ योजना पर बोले पीएम मोदी
अग्निपथ योजना भी सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण है। कुछ लोग सोचते थे कि सेना का मतलब राजनेताओं को सलामी देना, परेड करना है लेकिन हमारे लिए सेना का मतलब 140 करोड़ देशवासियों की आस्था है। अग्निपथ का लक्ष्य सेना को जवान बनाना है, सेना को युद्ध के लिए निरंतर फिट रखना है। दुर्भाग्य से, कुछ लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे को राजनीति का विषय बना दिया है। ये वही लोग हैं जिन्होंने सेना में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले करके हमारी सेना को कमजोर किया।"
अग्निपथ योजना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पता नहीं कुछ लोगों की सोच को क्या हो गया है। वे यह भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन का पैसा बचाने के लिए यह योजना लेकर आई है... आज के रंगरूटों के लिए पेंशन का सवाल 30 साल बाद उठेगा... हमने सेना द्वारा लिए गए इस फैसले का सम्मान किया है क्योंकि हम 'राष्ट्रनीति' के लिए काम करते हैं, 'राजनीति' के लिए नहीं..."
पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके बाद द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल का दौरा किया। इससे पहले आर्मी चीफ ने द्रास पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। गौरतलब है कि हर वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे हो गए है। इस मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पाकिस्तान को जमकर पीएम मोदी ने लताड़ा
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को भी जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। जितने दुष्प्रयास किए गए है हमेशा औंधेमुंह ही पाकिस्तान गिरा है। वो आज भी आतंकवाद और प्रॉक्सी वार के जरिए ही खुद को बनाए रखना चाहता है। आज मैं जहां से बोल रहा हूं वहां से आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सुनाई देगी। आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को समझना होगा की उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज लद्दाख की ये महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की गवाह बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं।"
उन्होंने कहा कि लद्दाख हो या जम्मू-कश्मीर, भारत विकास की राह में आने वाली हर चुनौती को परास्त करेगा। कुछ ही दिनों में, 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त हुए 5 साल हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर एक नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है... बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है। दशकों बाद कश्मीर में कोई सिनेमा हॉल खुला है। साढ़े 3 दशक बाद पहली बार श्रीनगर में ताजिया जुलूस निकाला गया है। धरती का हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सद्भाव की ओर बढ़ रहा है।
अन्य न्यूज़