कमलनाथ ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र, लिखा झूठ परोसना बंद करो

Kamal Nath wrote a letter to Chief Minister Shivraj
दिनेश शुक्ल । Oct 19 2020 9:57PM

मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन में सदैव महिलाओं का सम्मान किया है और मैं सदैव महिलाओं का सम्मान करूंगा परन्तु महिलाओं के सम्मान का दिखावा कर आपकी तरह कुत्सित राजनीति कभी नही करूंगा ।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आप ऐन केन प्रकारेण अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुनाव को वास्तविक मुद्दों से भटकाकर अनैतिक और पतित भावनात्मक राजनीति की ओर ले जा रहे है। शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र का जिक्र भी दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि चुनाव जीतने के लिए ‘’ चुनावी मौन व्रत ‘’ रख कर झूठ परोस रहे है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे गए पत्र में उन्होंने कई बातें लिखी है जिसमें भाजपा नेताओं के महिला अपमान से लेकर उनके मौन व्रत को वोट पाने की राजनीति बताया है। कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि- 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ की इमरती देवी पर टिप्पणी के बाद शिवराज सरकार के मंत्री ने कहा रखैल

प्रिय श्री शिवराज सिंह चौहान जी,

आपके द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी जी को लिखा गया एक पत्र मेरी जानकारी में आया है । जिस तरह आप अपनी चुनावी सभा में रोज झूठ परोसते हैं, झूठी घोषणाएँ करते हैं, झूठे नारियल फोड़ते है, इतना झूठ बोलते है कि झूठ भी शरमा जाता है, उसी प्रकार इस पत्र में भी आपने झूठ को बढ़-चढ़कर रेखांकित किया है ।

डबरा की सभा में अपने संबोधन में मैंने कोई असम्माीनजनक टिप्प-णी नही की फिर भी आपने झूठ परोस दिया एवं जिस शब्द की ओर आप इंगित कर रहे है, उस शब्द के कई मायने हैं, कई तरह की व्याख्याएं है लेकिन सोच में खोट अनुसार आप और आपकी पार्टी अपनी मन मर्जी की व्याख्या कर झूठ परोसने लगे और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है। प्रदेश की जनता इस सच्चाई को जानती है कि आप ऐन केन प्रकारेण अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुनाव को वास्तविक मुद्दों से भटकाकर अनैतिक और पतित भावनात्मक राजनीति की ओर ले जा रहे है। 

मुझे आश्चनर्य है कि आज आप श्रीमती सोनिया गांधी जी को महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को लेकर पत्र लिख रहे है, जिनकी 15 वर्ष की सरकार में मध्य प्रदेश,  बहन-बेटियों से दुष्कर्म, महिलाओं पर अत्याचार और महिला अपराधों में, देश में शीर्ष पर रहा है और इस दौरान ऐसी घटनाओं पर आप अपने दायित्वों  का निर्वहन न करते हुये सालों तक मौन रहे है । गत 07 माह की भाजपा सरकार में कोरोना काल में भी बहन-बेटियों के साथ कई दरिंदगी की घटनाएं हुई और मध्यप्रदेश पुन: दुष्कर्म के मामलों में देश में शीर्ष स्थािन पाने वाले प्रदेश के रुप में सामने आ रहा है और आप पुन: अकर्मण्य: रहकर मौन रहे है । परन्तु  चुनाव जीतने के लिए ‘’ चुनावी मौन व्रत ‘’ रख कर झूठ परोस रहे है । 

इसे भी पढ़ें: भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, बयान को लेकर पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

आपको यह भी अवगत कराना चाहता हूँ कि भारतीय संस्कृौति में महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरि है चाहे वह किसी जाति अथवा धर्म की महिला हो । यदि आप सचमुच में महिलाओं और दलित सम्मानन को लेकर द्रवित होते तो हाथरस की घटना, स्वाामी चिन्मचयानंद की घटना, भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के द्वारा कारित घटनाओं और रीवा जेल में महिला  बंदी पर घटित घटनाओं पर मौन और उपवास अवश्य रखते परन्तु  आपने पत्र में महिला की जाति का उल्लेख कर अपनी अनैतिक राजनीति की मानसिकता को स्पष्टत: प्रदर्शित किया है । सर्व विदित है कि आपका पत्र ‘’ वोट पाने की राजनीति ‘’ से प्रेरित है और आपको महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की कोई चिंता न कभी रही है और ना ही आज कोई चिंता है । आप भले ही ख़ुद को बहन-बेटियों का हितैषी दिखायें, पर सत्य तो यह है कि आपकी सरकार में ही प्रदेश की बहन-बेटियाँ सबसे ज़्यादा असुरक्षित रहीं है और आज भी असुरक्षित है पर आज भी आपका ध्यारन इस गंभीर विषय पर न होकर कही और ही है। मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन में सदैव महिलाओं का सम्मान किया है और मैं सदैव महिलाओं का सम्मान करूंगा परन्तु महिलाओं के सम्मान का दिखावा कर आपकी तरह कुत्सित राजनीति कभी नही करूंगा । 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपहरण कर की मासूम की हत्या

महिलाओं के संबंध में आज तक मैंने कभी भी, कोई भी अशोभनीय टिप्पणी नहीं की है, जबकि आपकी पार्टी के कई नेता महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी के आदी है और इसके कई उदाहरण मौजूद है। आपको विदित होगा कि कल ही आपकी पार्टी के सम्मानीय केंद्रीय मंत्री जी द्वारा कांग्रेस में शामिल हुये नये सदस्यों, जिसमें महिला सदस्य भी शामिल है, को “रिजेक्टेड माल “ बता रहे थे और आज आपकी सरकार के मंत्री श्री बिसाहूलाल जी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी श्री विश्वनाथ सिंह जी की पत्नि को ऐसे शब्दों से संबोधित किया गया है जिसे कि भारतीय संस्कृति में बोलना तो दूर सुनना भी उचित नही माना जाता है। अच्छा होता कि आप अपने पार्टी अध्यक्ष जी को पत्र लिखकर अपने साथी केंद्रीय मंत्री जी और अपनी सरकार के मंत्री जी द्वारा की गई इन अशोभनीय टिप्पणियों की जानकारी देते और प्रदेश की सम्मारनीय महिलाओं से क्षमा याचना करते हुये वास्तविक मौन व्रत रखते । 

आपसे अपेक्षा करता हॅू कि कृपया राजनैतिक शुचिता और नैतिकता का वास्तविकता में पालन करेंगे एवं राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मारन के लिए कभी कोई वास्तविक एवं गंभीर प्रयास भी करेंगे ।   

शुभकामनाओं सहित, 

आपका


(कमल नाथ)

 

श्री शिवराज सिंह चौहान 

माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

भोपाल

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़