मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस मिलने पहुँचे कमलनाथ, जाने कौन था कमलनाथ के साथ

Kamal Nath arrives to meet CM House
दिनेश शुक्ल । Nov 11 2020 1:45PM

बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि- आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने निवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दी। मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं। प्रदेश की प्रगति और जनता के कल्याण के लिए पूरे समर्पण एवं सामर्थ्य के साथ हम सब कार्य करेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधासभा उप चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चारों ओर से बधाईयाँ मिल रही है तो वही सुपरमैन शिवराज के नाम से भाजपा कार्यकर्ता संबोधित कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार शाम मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने स्थिर और मजबूत सरकार देने के लिए मतदाताओं का आभार जताया तो वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए आशा जताई कि मध्य प्रदेश की विकास यात्रा अब और तेज गति से आगें बढेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा उप चुनाव की सुर्खियों में रही इमरती देवी को हराने वाले सुरेश राजे कौन है जाने

वही बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मुख्यमंत्री निवास पहुँचे। कमलनाथ ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई दी, इस दौरान कमलनाथ के पुत्र व छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी उनके साथ रहे। इस दौरान दोनों नेताओं में काफी समय तक चर्चा हुई। बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि- आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने निवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दी। मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं। प्रदेश की प्रगति और जनता के कल्याण के लिए पूरे समर्पण एवं सामर्थ्य के साथ हम सब कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, यही हमारा संकल्प है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से राजभवन पहुंचकर भेंट की और उपचुनाव में मिली सफलता एवं जनादेश से उन्हें अवगत कराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़