'जैसे अयोध्या में हराया, वैसे ही गुजरात में भी बीजेपी को हराने जा रहे हैं हम', अहमदाबाद में बोले राहुल गांधी

rahul guj
ANI
अंकित सिंह । Jul 6 2024 2:14PM

राहुल ने कहा कि एयरपोर्ट बनने से अयोध्या के किसानों की जमीन चली गई। अयोध्या के लोग इस बात से नाराज थे कि राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। जो आंदोलन आडवाणी जी ने शुरू किया था, जिसका केंद्र अयोध्या था, उस आंदोलन को इंडिया अलायंस ने अयोध्या में हरा दिया है।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने गुजरात दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साथा। राहुल ने कहा कि हम सब मिलकर उन्हें गुजरात में हराएंगे।' हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को गुजरात में वैसे ही हराएंगे जैसे हमने उन्हें अयोध्या में हराया था। राहुल ने कहा कि एयरपोर्ट बनने से अयोध्या के किसानों की जमीन चली गई। अयोध्या के लोग इस बात से नाराज थे कि राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। जो आंदोलन आडवाणी जी ने शुरू किया था, जिसका केंद्र अयोध्या था, उस आंदोलन को इंडिया अलायंस ने अयोध्या में हरा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: 8 जुलाई को मणिपुर जा सकते हैं राहुल गांधी, राहत शिविरों का करेंगे दौरा

देश के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर का उद्घाटन कर दिया। उद्घाटन में अडानी और अंबानी तो दिखे लेकिन कोई गरीब वहां नजर नहीं आया। Gvduaxvs kue kf मैं आपसे कहने आया हूं। इन्होंने हमारे ऑफिस पर हमला किया है, हमें डरना नहीं है। इन्होंने हमें चैलेंज दिया है। चैलेंज ये है कि हमें मिलकर भाजपा को गुजरात में हराना है। अब कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी और भाजपा को गुजरात में हराएगी। 

इसे भी पढ़ें: Agniveer को लेकर Rahul Gandhi ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, बोले- मुआवज़ा और बीमा में फर्क होता है

राहुल ने दावा किया कि पीएम मोदी अयोध्या से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके सर्वेक्षणकर्ताओं ने कहा कि वह हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़