370 पर बोले जेपी नड्डा, पिछले 70 साल के दंश से मुक्त हो गया जम्मू कश्मीर
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये जाने के चलते तीन परिवारों की रोजी रोटी चली गई है, लेकिन इस कदम के चलते जम्मू कश्मीर पिछले 70 साल के दंश से मुक्त हुआ है।
लोहरदगा। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को मात्र एक दिन की बहस में ही धाराशायी कर दिया। नड्डा ने आज यहां बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही। भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये जाने के चलते तीन परिवारों की रोजी रोटी चली गई है, लेकिन इस कदम के चलते जम्मू कश्मीर पिछले 70 साल के दंश से मुक्त हुआ है।
इसे भी पढ़ें: उद्धव की वजह से राणे को छोड़नी पड़ी थी शिवसेना, विरोध के बीच भाजपा में हो रहे शामिल
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में परिसीमन लागू होगा जिससे दलित और आदिवासी भी विधानसभा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आज यहां उनके साथ 5197 बूथ, तीन लोकसभा एवं 15 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे और सभी ने संकल्प लिया इस बार 65 पार। नड्डा ने दावा किया कि इस बार के चुनाव में राज्य में पार्टी को 81 में से कम से कम 65 से 70 विधानसभा सीटें मिलेंगी।
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के कारण कोई भी व्यक्ति जो वेस्ट पाकिस्तान से आया था, वो काउंसलर का भी चुनाव नहीं लड़ सकता और वोट नहीं दे सकता था।
— BJP (@BJP4India) August 30, 2019
370 के हटने के बाद वहां के सभी नागरिक विधायक भी बन सकते हैं और लोकसभा सदस्य भी बन सकते हैं: श्री @JPNadda pic.twitter.com/8F0v4NkOpx
अन्य न्यूज़