370 पर बोले जेपी नड्डा, पिछले 70 साल के दंश से मुक्त हो गया जम्मू कश्मीर

jp-nadda-speaks-on-article-370-in-lohardaga
[email protected] । Aug 30 2019 8:37PM

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये जाने के चलते तीन परिवारों की रोजी रोटी चली गई है, लेकिन इस कदम के चलते जम्मू कश्मीर पिछले 70 साल के दंश से मुक्त हुआ है।

लोहरदगा। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को मात्र एक दिन की बहस में ही धाराशायी कर दिया। नड्डा ने आज यहां बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही। भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये जाने के चलते तीन परिवारों की रोजी रोटी चली गई है, लेकिन इस कदम के चलते जम्मू कश्मीर पिछले 70 साल के दंश से मुक्त हुआ है।

इसे भी पढ़ें: उद्धव की वजह से राणे को छोड़नी पड़ी थी शिवसेना, विरोध के बीच भाजपा में हो रहे शामिल

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में परिसीमन लागू होगा जिससे दलित और आदिवासी भी विधानसभा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आज यहां उनके साथ 5197 बूथ, तीन लोकसभा एवं 15 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे और सभी ने संकल्प लिया इस बार 65 पार। नड्डा ने दावा किया कि इस बार के चुनाव में राज्य में पार्टी को 81 में से कम से कम 65 से 70 विधानसभा सीटें मिलेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़