मोदी ने काम के आधार पर वोट मांगने की भारतीय राजनीति में नई संस्कृति पैदा की: जेपी नड्डा

JP Nadda

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमारी फौज मुंहतोड़ जवाब दे रही है और यही कारण है कि चीन में खलबली है और पाकिस्तान त्रस्त है क्योंकि पहले पाकिस्तान के लिए श्रीनगर आरामगाह थी।

बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि पहले भाई भतीजवाद के नाम पर वोट मांगा जाता था लेकिन आज हर पार्टी को अपने काम के आधार पर वोट मांगना पड़ रहा है और भारतीय राजनीति में यह नई संस्कृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है। नड्डा ने कहा,‘‘ 2014 के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल डाली। आज चुनाव में कोई भी आता है तो उसको काम के आधार पर वोट मांगना पड़ता है। मोदी जी ने भारतीय राजनीति की चाल बदल दी।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के पहले चुनावी भाषण में कोई काम नहीं गिनाता था और पहले राजनीतिक दल भारत और बिहार की राजनीति में भाई-भतीजावाद, अपनापन और परायापन से समाज को बांटते हुए चुनाव के मैदान में उतरा करते थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमारी फौज मुंहतोड़ जवाब दे रही है और यही कारण है कि चीन में खलबली है और पाकिस्तान त्रस्त है क्योंकि पहले पाकिस्तान के लिए श्रीनगर आरामगाह थी। उन्होंने कहा, लेकिन आज पाकिस्तान जानता है कि अगर उसने आंख उठाई तो मोदी के नेतृत्व में भारत उसे नेस्तनाबूद कर देगा और ये ताकत प्रधानमंत्री मोदी ने पैदा की है। बिहार के बक्सर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की हरकतों को देख मैं अचरज में हूं। देशद्रोही हरकतें इनका स्वभाव बन गई हैं। चुनाव बिहार में है और ये लोग गुणगान कर रहे हैं पाकिस्तान का।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सारी दुनिया कोविड-19 से मुकाबला करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र भी शामिल है। लेकिन राहुल गांधी कोरोना के संबंध में पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ये है राष्ट्रभक्त कांग्रेस पार्टी।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अपने ट्वीट में अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर कुछ आंकड़े साझा किये थे और इसमें भारत की स्थिति चिंताजनक दर्शायी गई और कहा गया कि भारत इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में परिवर्तन होगा और कांग्रेस-राजद की सरकार बनेगी: सचिन पायलट

राजद पर तंज करते हुए नड्डा ने कहा कि आजकल यहां राजद के पोस्टर में केवल तेजस्वी दिखाई दे रहे हैं, लालू जी उसमें नहीं दिख रहे। उन्होंने कहा, ‘‘अब पोस्टर में से ही उनके बेटे ने उन्हें गायब कर दिया। इसलिए गायब किया क्योंकि बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और जानती है कि अब लूट राज या लालटेन राज नहीं चलेगा। अब मोदी का एलईडी राज चलेगा।’’ नड्डा ने कहा कि जो लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं, उन्हें मालूम नहीं है कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के माध्यम से बिहार की तस्वीर बदलने वाली है। उन्होंने जनता से कहा कि अब आप नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि लोगों को नौकरी देने वाले बनोगे। गौरतलब है कि राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी सभी रैलियों में रोजगार और विकास का मुद्दा उठा रहे हैं। तेजस्वी कहते हैं कि उनकी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में ही युवाओं को 10 लाख रोजगार देने पर मुहर लगेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़