बिहार में परिवर्तन होगा और कांग्रेस-राजद की सरकार बनेगी: सचिन पायलट
आज जो भी चर्चा उनको करनी है, वे कर रहे है.... मुझे पूरा विश्वास है, सब बातों का संज्ञान उनके जहन में है और कमेटी बहुत जल्द अपने निर्णय पर आएगी। सबको उसका इंतजार करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: मुफ्त राशन के बहाने योगी का लालू परिवार पर हमला, कहा- RJD सरकार ने तो गाय-भैंस का चारा भी खा लिया
पायलट ने कहा, ‘‘... भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी के लोग कुछ भी बोलें, लेकिन जो महागठबंधन बना है, कांग्रेस और राजद का जो चुनाव अभियान चल रहा है और युवाओं सेजो जुडाव हो रहा है... बिहार में परिवर्तन होगा और मुझे लगता है कि कांग्रेस और राजद की साझा सरकार बिहार में निश्चित रूप से बनेगी।’’ पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार कार्यक्रम बनने के बाद वह मध्यप्रदेश के बाद बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। राजस्थान में छह नगर निगम चुनावों को लेकर पायलट ने कहा, ‘‘जयपुर, जोधपुर, कोटा के छह नगर निगमों में पहली बार चुनाव हो रहे हैं... परिसीमन के बाद यह पहला चुनाव है.. उत्सुकता बहुत है, बहुत से लोगों को वार्डो की संख्या बढने से मौका मिला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब तक की पार्टी की जो तैयारी रही और सरकार तथा संगठन ने मिलकर जो काम किया है, मुझे विश्वाास है कि छहों निगमों में कांग्रेस पार्टी के मेयर बनेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: बिहार के चुनावी शोरगुल के बीच खामोश क्यों हैं प्रशांत किशोर? बढ़ी राजनीतिक दलों की बेचैनी
निगम चुनाव में टिकटों को लेकर असंतोष के बारे में पायलट ने कहा कि पार्टी ने जिनको भी टिकट दिया है, वे सब संगठन के कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चले गतिरोध के बाद आलाकमान द्वारा गठित उचित स्तरीय समिति के काम पर पायलट ने कहा, ‘‘ हम लोगों ने जब सब कुछ उच्च स्तरीय कमेटी के सदस्यों पर छोड़ रखा है तो वे अपने विवेक से काम करेंगे.. आप जानते है कि बीच में अहमद पटेल और अजय माकन अस्वस्थ हो गये थे और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी विदेश चले गये थे। आज जो भी चर्चा उनको करनी है, वे कर रहे है.... मुझे पूरा विश्वास है, सब बातों का संज्ञान उनके जहन में है और कमेटी बहुत जल्द अपने निर्णय पर आएगी। सबको उसका इंतजार करना चाहिए।
अन्य न्यूज़