'जेपी नड्डा और रिजिजू ने सदन में बोला झूठ, हमारे किसी भी मिनिस्टर ने संविधान बदलने की बात नहीं की', खड़गे का दावा

Kharge
ANI
अंकित सिंह । Mar 24 2025 5:57PM

खड़गे ने दावा किया कि जेपी नड्डा जी और किरेन रिजिजू जी ने सदन में झूठ बोला, इसलिए हमारी पार्टी उनके ऊपर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है, जो कि सरासर झूठ है।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के संविधान पर कथित बयान पर भाजपा के विरोध पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर कानून बना रही है। हमने कभी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज बिना किसी कारण के इस मुद्दे को उठाकर सरकार अपने भ्रष्टाचार के मामलों को छिपाना चाहती है। हमारी कांग्रेस पार्टी और कर्नाटक की दूसरी पार्टियों ने मिलकर 1994 में शुरू हुए आरक्षण को स्वीकार किया था। तब से लेकर आज तक वो आरक्षण जारी है। लेकिन उनकी परेशानी क्या है? उनकी परेशानी ये है कि हमारी 5 गारंटी कर्नाटक में लोगों तक पहुंच रही है और इसलिए उन्हें बहुत दुख है कि कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: 'देश का इस्लामीकरण करने का प्रयास, राहुल गांधी माफी मांगे', डीके शिवकुमार के बयान पर बोले गिरिराज सिंह

खड़गे ने दावा किया कि जेपी नड्डा जी और किरेन रिजिजू जी ने सदन में झूठ बोला, इसलिए हमारी पार्टी उनके ऊपर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है, जो कि सरासर झूठ है। BJP ऐसे मुद्दे उठाकर अपनी सरकार में जारी भ्रष्टाचार को छिपाना चाहती है। हाल ही में ज्युडिशरी से जुड़ा एक मामला सामने आया है और BJP नहीं चाहती कि विपक्ष इन मुद्दों पर बात करे। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को कभी अलग से आरक्षण नहीं दिया गया। नरेंद्र मोदी ने अपने राज्य में मुस्लिमों को OBC की सूची में डाला था और अटल जी की सरकार से निवेदन किया था कि राज्य की लिस्ट को केंद्र की लिस्ट में डालकर लागू किया जाए।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस MLA नुरुल ने मुझ पर हमला किया, बोले डिप्टी स्पीकर मोमिन

उन्होंने कहा कि हमने 5 कैटेगरी में डालकर सभी को न्याय दिलाने की कोशिश की है। BJP के लोग 30 साल पुराने कानून को चैलेंज कर रहे हैं। ये दिखाता है कि BJP बौखलाई हुई है। देश में कांग्रेस ही संविधान लेकर आई है, कांग्रेस हर कीमत पर इसकी रक्षा करेगी। इसकी रक्षा के लिए लड़ती रहेगी। अगर कोई संविधान के खिलाफ कुछ कहता है तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे किसी भी नेता या मिनिस्टर ने संविधान को बदलने की बात नहीं की है। बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी के बनाएं हुए संविधान की बात केवल BJP-RSS के नेताओं ने बार-बार की है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए आज भाजपा ने एक षड्यंत्र के तहत संसद रोकी, ताकि न्यायपालिका में जो भ्रष्टाचार सामने आया है उसपर संसद में बहस न हो सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़