'देश का इस्लामीकरण करने का प्रयास, राहुल गांधी माफी मांगे', डीके शिवकुमार के बयान पर बोले गिरिराज सिंह

Giriraj Singh
ANI
अंकित सिंह । Mar 24 2025 4:03PM

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश का इस्लामीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और डीके शिवकुमार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के संविधान पर कथित बयान को लेकर संसद में आज हंगामा देखने को मिला। भाजपा इसी बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश का इस्लामीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और डीके शिवकुमार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि हम इन तुष्टीकरण करने वालों को देश का संविधान बदलने नहीं देंगे। उन्हें समझना चाहिए कि यह भारत है, पाकिस्तान नहीं। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण पर राज्यसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आधुनिक मुस्लिम लीग है। यह वही पार्टी है जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलकर मुसलमानों को आरक्षण दे सकती है...आज कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट कर रही है कि उसके आदर्श औरंगजेब और बाबर हैं, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर नहीं। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने मुसलमानों को खुश करने के लिए बजट पेश किया। उन्होंने मौलवियों को पैसे देने, मुसलमानों के रहने की जगहों पर बुनियादी ढांचे के लिए पैसे देने और मदरसों को पैसे देने की बात कही। इसीलिए मैंने कहा कि वे 'हलाल बजट' ला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक कदम और आगे बढ़ते हुए उन्होंने कर्नाटक में मुसलमानों को 4% ठेका देने का काम किया और इसे दोनों सदनों में पारित भी करा लिया। डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के छिपे हुए एजेंडे को उजागर कर दिया। संविधान बदलकर वे मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। यह सिर्फ डीके शिवकुमार की बात नहीं है, बल्कि सीएम सिद्धारमैया और राहुल गांधी की मंशा की बात है। हम इसका विरोध करेंगे और इसके खिलाफ लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversial Statement: हथौड़ा लेकर दौड़ पड़े लोग, मचा हड़कंप!

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि यह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता और गांधी परिवार के सबसे करीबी कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एससी, एसटी और ओबीसी भाइयों को मिलने वाले आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देकर संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। हम किसी भी हालत में ऐसा नहीं होने देंगे। यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़