Jharkhand Police ने साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश किया, तीन गिरफ्तार

three arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रांची के रहने वाले रामधनी साहू (74) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुमका जिले से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

रांची। झारखंड पुलिस ने बुधवार को एक साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को करीब सात लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रांची के रहने वाले रामधनी साहू (74) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुमका जिले से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: Modi government को 2024 में भी सत्ता में बरकरार रखने का संकल्प लें : वसुंधरा राजे

उन्होंने बताया कि ये लोग स्वयं को बैंक का ग्राहक सेवा अधिकारी बताकर एनीडेस्क के माध्यम से लोगों के खातों से पैसे निकाल रहे थे। सीआईडी द्वारा जारी बयान के अनुसार, मौजूदा मामले में उन्होंने शिकायतकर्ता से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और गैर-कानूनी तरीके से उनके खाते से 6.99 लाख रुपये निकाल लिये। बयान के अनुसार, आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़