चुनावी गहमागहमी के बीच JDU उम्मीदवार ने दिया बच्चे को जन्म, नीतीश कुमार ने जमकर की प्रशंसा

Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि शनिवार रात सुषुमलता ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उन्होंने मां और नवजात बच्ची को आशीर्वाद दिया।

आरा। चुनावी गहमागहमी के बीच जगदीश विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार सुषुमलता कुशवाहा ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उनकी प्रशंसा की। नीतीश जो रविवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ जगदीशपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, ने बताया कि शनिवार रात सुषुमलता ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उन्होंने मां और नवजात बच्ची को आशीर्वाद दिया। सुषुमलता अब भी पटना के एक अस्पताल में हैं और वे मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल नहीं हो सकीं। 

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस का 'थीम सॉन्ग' किया जारी, नीतीश के शासन पर साधा निशाना 

सुषुमलता की 2012 में शादी हुई थी। उनकी सात साल की एक और बेटी है। सुषुमलता अपने गांव में पंचायत की मुखिया रही हैं। उन्हें जगदीशपुर विधानसभा सीट से नीतीश की अगुवाई वाली पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, जो 1857 के विद्रोह में शामिल रहे बाबू कुंवर सिंह की जन्मभूमि है। सुषुमलता इस सीट पर 18 प्रत्याशियों के बीच अकेली महिला उम्मीदवार हैं, जहां राजद ने अपने मौजूदा विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि चिराग पासवान की अगुवाई वाली पार्टी लोजपा ने जदयू के पूर्व विधायक और पूर्व राज्य मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: लव सिन्हा बोले, पिता की हार का बदला लेने नहीं, बल्कि लोगों के कल्याण के लिये लडूंगा 

भोजपुर जिले में स्थित इस सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होगा। मुखिया के रूप में सुषुमलता के काम से प्रभावित होकर नीतीश ने उन्हें अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले महिलाएं ग्राम सभा की बैठकों से दूर रहती थीं, लेकिन सुषुमलता के मुखिया बनने के बाद, इस तरह की बैठकों में बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लेती हैं ताकि क्षेत्र के विकास कार्य को पूरा किया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़