UP Election 2022 । मोदी का बिजनौर दौरा रद्द होने पर जयंत चौधरी का तंज, कहा- भाजपा का मौसम खराब है
अपने ट्वीट के साथ जयंत ने बिजनौर के मौसम का हाल भी बताया है। गूगल के सर्च के द्वारा जयंत ने बताया कि बिजनौर में धूप खिली हुई है और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। इसके बाद जयंत ने मेरठ कैंट की रैली में भी भाजपा पर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। आज प्रचार के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनौर जाना था। प्रधानमंत्री का यह पहला फिजिकल रैली था। हालांकि अचानक प्रधानमंत्री के इस रैली को रद्द कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा नहीं हो पाया। अब इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधा है। जयंत चौधरी ने लिखा कि बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन भाजपा का मौसम खराब है।
अपने ट्वीट के साथ जयंत ने बिजनौर के मौसम का हाल भी बताया है। गूगल के सर्च के द्वारा जयंत ने बताया कि बिजनौर में धूप खिली हुई है और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। इसके बाद जयंत ने मेरठ कैंट की रैली में भी भाजपा पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं कि गर्मी शांत कर दूंगा, शिमला पहुंचा दूंगा। आज बिजनौर का मौसम भी साफ है और यहां कड़ी धूप भी निकल रही है लेकिन भाजपा का मौसम खराब है। आपको बता दें कि भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर बिजनौर में लैंड नहीं हो सकता था। लेकिन उसी जगह पर योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर वहां लैंड किया था।बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है! pic.twitter.com/7PYs4ceynu
— Jayant Singh (@jayantrld) February 7, 2022
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । बिजनौर रैली में नहीं जाएंगे PM मोदी, खराब मौसम के चलते दौरा हुआ रद्द
वही फिजिकल रैली रात का प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले आप सबसे क्षमा चाहता हूं क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं। लेकिन मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया, और उसके कारण मुझे फिर एक बार VC से ही आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी बात की शुरुआत मैं इस क्षेत्र के ही मशहूर कवि दुष्यंत कुमार जी की दो लाइनों से करूंगा। उन्होंने कहा था- यहां तक आते आते सूख जाती हैं कईं नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा।
अन्य न्यूज़