पूर्वी दिल्ली में हिट एंड रन की घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कुमार अपनी मोटरसाइकिल पर आनंद विहार आईएसबीटी से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पूर्वी दिल्ली के टेल्को टी-पॉइंट फ्लाईओवर परहिट-एंड-रन की कथित घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस के 47 वर्षीय उप निरीक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस को शुक्रवार रात 10:35 बजे दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।

दिल्ली के त्रिलोकपुरी के निवासी प्रदीप कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ट्रैफिक सर्किल में तैनात थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कुमार अपनी मोटरसाइकिल पर आनंद विहार आईएसबीटी से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हिट-एंड-रन का मामला है और घटनास्थल सेपीले रंग की (व्यावसायिक वाहन) नंबर प्लेट का एक टुकड़ा बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि वाहन की पहचान और पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण करने और वाहन की पहचान करने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़