Jammu and Kashmir: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया, तलाशी अभियान जारी

Jammu and Kashmir
ANI
रेनू तिवारी । Jan 5 2024 12:42PM

ताजा जानकारी के अनुसार शोपियां जिले में जारी मुठभेड़ के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान बिलाल भट के रूप में हुई है।

पिछले दिनों पूरे देश ने देखा कि किस तरह से रजौरी-पुंछ में घात लगा कर किए गये आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे। पूरे देश में इस घटना के बाद आक्रोश हैं। आतंकी गतिविधियां जम्मू-कश्मीर में बढ़ती जा रही हैं। सेना कई ऑपरेशन चला रही हैं और आतंकियों को मार रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार शोपियां जिले में जारी मुठभेड़ के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान बिलाल भट के रूप में हुई है। 

अधिकारियों के मुताबिक, चोटिगाम इलाके में मुठभेड़ जारी है और पुलिस, सेना के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। शोपियां पुलिस सेना और सीआरपीएफ काम पर हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।"

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लागू करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बना जम्मू-कश्मीर

सर्च ऑपरेशन चल रहा है

जानकारी के मुताबिक, कुछ आतंकी अभी भी फंसे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़