भाजपा के जय प्रकाश निषाद ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए किया नामांकन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 13 2020 2:18PM
सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण उक्त सीट रिक्त हुई है। बसपा की सरकार में राज्य मंत्री रहे निषाद दो साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने मंगलवार को उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने बृहस्पतिवार को नामांकन किया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने को बताया कि निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री एवं भाजपा के नेता उपस्थित रहे। सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण उक्त सीट रिक्त हुई है। बसपा की सरकार में राज्य मंत्री रहे निषाद दो साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने मंगलवार को उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया।Lucknow: BJP's Jai Prakash Nishad files nomination for the by-election to a Rajya Sabha seat from Uttar Pradesh, in the presence of CM Yogi Adiyanath pic.twitter.com/VXeTssRzLp
— ANI UP (@ANINewsUP) August 13, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़