झारखंड चुनाव के लिए INDIA Bloc ने जारी किया अपना घोषणापत्र, 7 गारंटियों का ऐलान

INDIA Bloc
ANI
अंकित सिंह । Nov 5 2024 7:02PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने गारंटी की घोषणा की जिसे पूरा किया जा सकता है। जब भी हम गारंटी की बात करते हैं तो मोदी साहब उस पर टिप्पणी करते हैं।

चुनावी राज्य झारखंड में मतदान से कुछ दिन पहले, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस, राजद और सीपीआई-एम के गठबंधन ने मंगलवार को एक संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। संयुक्त घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम हेमंत सोरेन मौजूद रहे। सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेता राज्य में सरकार बनने के बाद जिन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएंगे, उनके बारे में 7 गारंटी जारी करने के लिए आज यहां एकत्र हुए।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड के लिए खतरा, शिवराज बोले- उन्हें जड़ से उखाड़ फेंकना भाजपा का संकल्प

सोरेन ने यह भी कहा कि चुनाव में मतदाताओं को यह बताना ज़रूरी है कि उन्हें किसी पार्टी के पक्ष में वोट क्यों देना चाहिए। चुनाव के बाद आने वाली सरकार में हम क्या आगे बढ़ाएंगे, इसके बारे में हमने आपको 7 गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का कार्यकाल अभी एक महीना और होना था, लेकिन जाने कौन सी विकट परिस्थिति आ गई कि चुनाव एक महीना पहले ही करवाए जा रहे हैं। आज चुनाव आयोग के आदेशानुसार 2 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जो पहले 5 चरणों में हुआ करते थे। वर्तमान सरकार में हम हर संभव प्रयास कर उन लोगों तक पहुंचे हैं, जहां आवाजें, लोग और उपलब्धियां नहीं पहुंचती हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने गारंटी की घोषणा की जिसे पूरा किया जा सकता है। जब भी हम गारंटी की बात करते हैं तो मोदी साहब उस पर टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि कल वे झारखंड में थे, भाषण के दौरान उन्होंने मेरे हवाले से कहा कि कांग्रेस द्वारा दी गयी गारंटी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। 

इसे भी पढ़ें: योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर खड़गे का पलटवार, बोले- बांटने वाले भी ये लोग और काटने वाले भी...

सात गारंटी क्या हैं

पहला- 1932 आधारित खतियान गारंटी'. सरना धर्म कोड लागू किया जायेगा।

दूसरा- 'मैया सम्मान योजना' दिसंबर 2024 से मैया सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी, जो वर्तमान में 1,000 रुपये है।

तीसरा है 'सामाजिक न्याय की गारंटी' एसटी - 28%, एससी - 12%, ओबीसी - 27% आरक्षण। 

चौथा- 'खाद्य सुरक्षा गारंटी' प्रति व्यक्ति 7 किलो के हिसाब से राशन वितरण किया जाएगा। 

पांचवां है- 'रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी' (झारखंड के) 10 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा और 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

छठा है 'शिक्षा की गारंटी'। 

सातवां है 'किसान कल्याण गारंटी' एमएसपी को 2,400 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये से अधिक किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़