Philips ने लॉन्च किए 4TWS ईयरबड्स, 55 घंटों की मिलेगी बैटरी लाइफ

 Philips lunched 4 tws earbuds
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 5 2024 7:21PM

भारत में 4 नए TWS ईयरबड्स और एक ऑन-ईयर हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। ये सभी अलग-अलग डिजाइन और फीचर्स की पेशकश करते हैं। सभी प्रोडक्ट्स 5 हजार रुपये से कम की रेंज में आते हैं। कीमत के हिसाब से इनकी खूबियां भी अलग हैं।

फिलिप्स ने भारत में 4 नए TWS ईयरबड्स और एक ऑन-ईयर हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। ये सभी अलग-अलग डिजाइन और फीचर्स की पेशकश करते हैं। सभी प्रोडक्ट्स 5 हजार रुपये से कम की रेंज में आते हैं। कीमत के हिसाब से इनकी खूबियां भी अलग हैं। ईयरबड्स में सबसे मंहगा Philips TAT 1108 मॉडल है, जिसमें अच्छा साउंड और सॉलिड बास मिलने का दावा कंपनी ने किया है। दावा है कि कॉम्पैक्ट स्टाइल वाले ये ईयरबड्स क्लियर कॉल क्वालिटी पेश करते हैं। 

 Philips tws earbuds की कीमत

 Philips TAT1108 की कीमत 3,599 रुपये हैं।  Philips TAT1179 की कीमत 3,099 रुपये है। Philips TAT1209 के प्राइस 2999 रुपये हैं और Philips TAT1169 की कीमत 2399 रुपये है। फिलिप्स ने TAH4209 मॉडल नंबर के साथ वायरलैस हेडफोन भी लॉन्च किया है, जो 4999 रुपये में आता है। ये सभी प्रोडक्ट्स अमेजन और फिलिपकार्ट पर आसानी से मिल जाएंगे। 


 Philips tws earbuds की खासियत

 TAT1108 में 6एमएम के डायनैमिक ड्राइवर्स लगाए गए हैं। डिजाइन में कॉन्पैक्ट ये ईयरबड्स अच्छा साउंड और सॉलिड बास ऑफर करते हैं। एआई पावर्ड माइक्रोफोन होने की वजह से इनमें क्लियर कॉल क्विलिटी मिलती है। IPX4 रेटिंग मिली है, जो इन्हें पानी से होने वाले नुकसान से बचाती है। साथ ही इसमें 15 घंटों का प्लेबैक सिंगल चार्ज मिलता है। इन्हें ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर्स में लिया जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़