योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर खड़गे का पलटवार, बोले- बांटने वाले भी ये लोग और काटने वाले भी...
योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर भी खड़गे ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री कहते हैं- बंटेंगे तो कटेंगे। लेकिन बांटने वाले भी ये लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के मांडू में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आम नागरिकों के कल्याण के बजाय अमीरों के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया और मोदी को 'झूठों के सरदार' करार दिया। खड़गे ने पीएम मोदी द्वारा किए गए अधूरे वादों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सालाना दो करोड़ नौकरियां, हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये, काला धन वापस लाने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बदला नियम, योगी कैबिनेट की मंजूरी भी मिली
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर भी खड़गे ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री कहते हैं- बंटेंगे तो कटेंगे। लेकिन बांटने वाले भी ये लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता ऐसा नारा देते हैं, क्योंकि यही बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है। आपको इनका एजेंडा तोड़ना है। जब तक आप ऐसा नहीं करेंगे, ये आपका शोषण करते रहेंगे। उन्होंन दावा किया कि हमने जनता को जो भी गारंटी दी हैं, वे सभी हम पूरी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: अबकी महाकुंभ में दिखेगी चंद्रशेखर आजाद की ऐतिहासिक पिस्तौल की झलक
खड़गे ने सवाल किया कि भाजपा घुसपैठ की बात करती है, तो केंद्र और असम में उसकी सरकारें अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर सकतीं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं। उन्होंने युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार कहां है? उनसे सावधान रहें, जो केवल लूट में लिप्त रहेंगे। खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में सत्ता छीनना चाहती है, लेकिन कोई भी हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाने की हिम्मत नहीं कर सकता। उन्होंने दावा किया कि सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार “अमीरों के कल्याण” के लिए काम करती है।
अन्य न्यूज़