दमोह में बीजेपी नेता और शराब व्यापारी के घर आयकर विभाग का छापा

Damoh it raid
सुयश भट्ट । Jan 6 2022 1:24PM

आयकर विभाग की टीम में जहां ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और इंदौर के अधिकारियों की टीम सहित लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी इस कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मी किसी भी परिजन को या अन्य किसी को अंदर बाहर आने जाने नहीं दे रहे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के प्रमुख शराब ठेकेदार शंकर राय सहित उनके भाइयों के घर पर आयकर विभाग की टीम द्वारा गुरुवार की सुबह छह बजे छापा मारा। 100 गाड़ियों के काफिले ने शराब ठेकेदारी सहित बस, पेट्रोल पंप सहित अनेक व्यवसाय से जुड़े राय चौराहा निवासी शंकर राय, कमला राय एवं राजू राय के निवास पर छापा मारकर कार्यवाही प्रारंभ की।

इसे भी पढ़ें:एमपी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 500 से अधिक मामले इंदौर में हुए दर्ज 

वहीं दूसरी ओर उनके एक भाई संजय राय के पथरिया फाटक ओवरब्रिज के समीप स्थित आवास पर भी पहुंच कर छापा मारकर कार्यवाही प्रारंभ की। इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों के काफिले ने सुबह इन सभी के आवासों को घेरकर कार्रवाही प्रारंभ की।

दरअसल आयकर विभाग की टीम में जहां ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और इंदौर के अधिकारियों की टीम सहित लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी इस कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री भारती पवार हुई कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी 

इस दौरान जहां आयकर विभाग के अधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मी किसी भी परिजन को या अन्य किसी को अंदर बाहर आने जाने नहीं दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कमला राय के निवास पर जब आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा परिजनों द्वारा विरोध जताया गया।

यह भी बताया जा रहा है कि उनके बेटे द्वारा अंदर रखे हुए नोटों में आग भी लगा दी जिस कारण से इनकम टैक्स के अधिकारी काफी गुस्साये नजर आ रहे थे। हालांकि अभी कार्यवाही प्रारंभ की गई है और इसके दो-तीन दिन में ही अंतिम परिणाम मिलने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़