कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर, SAARC देशों के स्वास्थ्य विशेषज्ञ करेंगे वीडियो कांफ्रेंस

corona

दक्षेस के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस करेंगे। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान प्रवेश बिंदुओं पर स्क्रीनिंग के तहत विशिष्ट प्रोटोकॉल से निपटने, संपर्क का पता लगाने और पृथक रखे जाने की सुविधाओं आदि पर चर्चा होगी।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अपने अनुभवों को साझा करने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1,812 पहुंची

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान प्रवेश बिंदुओं पर स्क्रीनिंग के तहत विशिष्ट प्रोटोकॉल से निपटने, संपर्क का पता लगाने और पृथक रखे जाने की सुविधाओं आदि पर चर्चा होगी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद 15 मार्च को दक्षेस नेताओं के बीच वीडियो कांफ्रेंस हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़