INDIA Bloc की बैठक में ममता ने रखा खड़गे को पीएम फेस बनाने का प्रस्ताव, केजरीवाल ने भी किया समर्थन

mamata kharge
ANI
अंकित सिंह । Dec 19 2023 6:28PM

इंडिया ब्लॉक की बैठक पहले 6 दिसंबर को होनी थी, लेकिन ममता बनर्जी, एमके स्टालिन और अरविंद केजरीवाल जैसे कई प्रमुख नेताओं के यह कहने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा कि वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा। हालांकि, खड़गे ने कहा कि इस पर चुनाव के बाद ही फैसला किया जाएगा। वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी के प्रस्ताव को स्वीकार किया। यह इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक के बाद आया है, जहां विपक्षी नेताओं ने सीट-बंटवारे, संयुक्त अभियान खाका और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: MPs के निलंबन का INDIA Bloc ने की निंदा, कांग्रेस ने बुलाई बैठक, खड़गे बोले- मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का किया अपमान

खड़गे ने कहा कि हमें पीएम नहीं बल्कि एमपी के बारे में सोचना चाहिए। अगर हमारे पास एमपी नहीं रहेंगे तो हम प्रधानमंत्री चेहरा होकर क्या करेंगे। इसलिए हमें मिलकर सबसे पहले चुनाव जीतना है। उसके बाद हम प्रधानमंत्री पद को लेकर फैसला लेंगे। इंडिया ब्लॉक की बैठक पहले 6 दिसंबर को होनी थी, लेकिन ममता बनर्जी, एमके स्टालिन और अरविंद केजरीवाल जैसे कई प्रमुख नेताओं के यह कहने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा कि वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। चौथी बैठक 13 दिसंबर की लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन पर विरोध प्रदर्शन करने और नारे लगाने के लिए विभिन्न विपक्षी दलों के 141 सांसदों को सदन से निलंबित किए जाने की पृष्ठभूमि में हो रही है, जो एक सत्र में सबसे अधिक है।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के दिन पटना में लगे पोस्टर, नीतीश को अहम भूमिका देने की मांग

इंडिया एलायंस की बैठक पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक अच्छी रही। प्रचार, सीट बंटवारा और सब कुछ जल्द ही शुरू होगा। नहीं (संयोजक का चयन नहीं किया गया है) अभी तक।" सांसद वाइको कहते हैं, ''पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के उस सुझाव का कोई विरोध नहीं हुआ।'' अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही टिकट वितरण के बाद सभी पार्टियां मैदान में उतरने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, ''मैंने पहले दिन से कहा है कि इंडिया अलायंस की रणनीति पीडीए होगी। हम बीजेपी को हराएंगे...यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ'।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़