MPs के निलंबन का INDIA Bloc ने की निंदा, कांग्रेस ने बुलाई बैठक, खड़गे बोले- मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का किया अपमान

kharge
ANI
अंकित सिंह । Dec 19 2023 5:53PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद से कुल 141 विपक्षी सांसदों का निलंबन हमारे इस आरोप को पुष्ट करता है कि निरंकुश भाजपा इस देश में लोकतंत्र को ध्वस्त करना चाहती है।

इंडिया अलायंस की बैठक में विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन पर चर्चा की गई और निंदा की गई। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। वहीं, कल सुबह संसद में होगी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद से कुल 141 विपक्षी सांसदों का निलंबन हमारे इस आरोप को पुष्ट करता है कि निरंकुश भाजपा इस देश में लोकतंत्र को ध्वस्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आपराधिक कानून संशोधन जैसे प्रमुख विधेयक, जो कठोर शक्तियों को उजागर करते हैं और नागरिकों के अधिकारों में बाधा डालते हैं, सूचीबद्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के दिन पटना में लगे पोस्टर, नीतीश को अहम भूमिका देने की मांग

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार नहीं चाहती कि भारत के लोग विपक्ष की बात सुनें, जबकि इन विधेयकों पर बहस और विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसलिए, उन्होंने लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए "सस्पेंड, थ्रो आउट और बुलडोज़" रणनीति अपनाई है! इससे पहले उन्होंने कहा कि मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का अपमान किया है। गंभीर सुरक्षा चूक के बावजूद वो संसद में आकर बयान नहीं देते। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुःख है कि इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को ससपेंड किया गया। ये लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने जैसा है, सदन की मर्यादा पर गहरी ठेस है।

इसे भी पढ़ें: 'एक तरफ PM Modi का मिशन और विजन है, दूसरी ओर कमीशन तथा भ्रष्टाचार की गारंटी', I.N.D.I.A bloc पर BJP का तंज

लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी और सुप्रिया सुले सहित 49 और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की अवमानना के मामले में अब तक कुल 95 लोकसभा सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है। इससे पहले गत सप्ताह बृहस्पतिवार को 13 सदस्यों को और सोमवार को 33 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को यहां बैठक की जिसमें अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद दिल्ली में आयोजित की गई गठबंधन की यह चौथी बैठक है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़