मेरठ में युवक ने घर में घुसकर लड़की को लगाई आग, सांप्रदायिक तनाव बढ़ा

in-meerut-the-young-man-entered-the-house-and-set-fire-to-the-girl
[email protected] । May 31 2019 5:40PM

इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार अभी तक की छानबीन में जो जानकारी सामने आई है उसके आधार पर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र के गांव में एक किशोरी पर गांव के ही एक युवक ने कथित रुप से केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। 80 फीसदी जली किशोरी को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में किशोरी के परिजन ने गांव के ही एक युवक अनुज के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर दर्ज होने के बाद आरोपी युवक ने खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार अभी तक की छानबीन में जो जानकारी सामने आई है उसके आधार पर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। 

इसे भी पढ़ें: राम-राम का जवाब न देने पर विदेशी नागरिक को चाकू मारा, हमलावर गिरफ्तार

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दर्ज तहरीर के आधार पर घटना का विवरण देते हुए बताया कि किशोरी बुधवार रात अपने माता-पिता के साथ घर की छत पर सो रही थी। आरोप है कि इस दौरान अनुज पुत्र रामनिवास बोतल में केरोसिन लेकर पहुंचा और किशोरी पर उडे़लकर आग लगा दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार घटना के हर पहलू और मिले साक्ष्यों के साथ आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों के बीच पहले से मुकदमा चला आ रहा है। इस मामले को भी देखा जा रहा है। अभी जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में गर्भवती किशोरी की हत्या कर गर्भ से बच्चा निकाला

उधर थाना दौराला पुलिस प्रभारी रितेश ने बताया है कि करीब एक वर्ष पूर्व किशोरी का भाई आरोपी की बहन को ले गया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। तभी से दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही है। एसओ ने बताया कि मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़