अगर आप नहीं हैं नोएडा, जेवर और दादरी के वोटर, तो जान लिजिए पुलिस के इस फरमान के बारे में

Alok singh

गौतम बुध नगर पुलिस के अनुसार तीनों विधानसभा सीट पर वोटिंग कराने के लिए जिले को 8 सुपर जोन, 26 जोन और 125 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही थाना मोबाइल, 02 क्यूआरटी, सीपीएफएम, अन्तर्राज्यीय-अन्तर्जनपदीय बैरियर के साथ-साथ क्लस्टर के रूप में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

गौतमबुद्ध नगर की 3 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग की जा रही है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तमाम तैयारियां की हुई हैं। लेकिन परेशानी उनके लिए है जो जिले के तीनों में से किसी भी विधानसभा के वोटर नहीं है और किसी लॉज या गेस्ट हाउस में रहते हैं। पुलिस ने मतदान से पहले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें गेस्ट हाउस छोड़ने को कहा है। ऐसे में जो लोग किसी न किसी काम की वजह से नोएडा ग्रेटर नोएडा में रुके हुए हैं या फिर यहां नौकरी करते हैं उनके लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है।

नोएडा जेवर और दादरी विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए पुलिस फोर्स को दूसरे जिलों से बुलाया गया है। इसके अलावा शहर में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पहले से ही आ चुके हैं। मंगलवार की शाम पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी जवानों को संबोधित करते हुए कहा एक एक वाहन को रोककर चेक किया जाए। चुनाव में लगे वाहनों की भी चेकिंग की जाए। मतदान से पहले की रात एक फ्लैग मार्च किया जाए और सभी पोलिंग बूथ को चेक किया जाए।

गौतम बुध नगर पुलिस के अनुसार तीनों विधानसभा सीट पर वोटिंग कराने के लिए जिले को 8 सुपर जोन, 26 जोन और 125 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही थाना मोबाइल, 02 क्यूआरटी, सीपीएफएम, अन्तर्राज्यीय-अन्तर्जनपदीय बैरियर के साथ-साथ क्लस्टर के रूप में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

कितनी है वोटरों की संख्या

बात आगर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र की करें तो सबसे ज्यादा वोट नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। यहां विधानसभा में 713696 वोटर हैं। इनमें महिला वोटरों की संख्या 309523 और पुरुष वोटरों की संख्या 404157 है। इसके बाद दादरी में 605431 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। यहां 272763 महिलाएं और 332589 पुरुष वोटर अपना विधायक चुनेंगे। बात अगर जेवर विधानसभा की करें तो यहां वोटर्स की संख्या 350465 है। इनमें महिला वोटर्स की संख्या 159828  तो वहीं पुरुष वोटरों की संख्या 190619 है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़