Sawan Special Trains: कावरियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें

Sawan Special Trains
Common Creatives

सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। इसी के साथ सावन मेले का शुभारंभ 22 जुलाई से हो रहा है। बता दें कि, सावन को लेकर तैयारियां चल रही है। इस बीच रेलवे ने सावन मेले को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। कांवरियों की सुविधा के लिए सुल्तानगंज स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव मिलेगा। वहीं कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

शिव भक्तों का प्रिय महीना सावन 22 जुलाई से शुरु हो रहा है। इस बीच 22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ होगा। दरअसल, सुल्तानगंज स्टेशन पर भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, मालदा-नई दिल्ली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव एक माह के लिए दिया जाएगा।

इतना ही नहीं गोरखपुर-देवघर, दानापुर-भागलपुर सहित तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।  जानकारी के मुताबिक, मालदा रेल मंडल ने रेलवे को इसे लेकर पत्र भेजा है। इस बीच मालदा रेल मंडल के रेल प्रबंधक विकास चौबे ने बताया कि हर साल कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं और सुरक्षा में विस्तार किया जा रहा है।

स्टेशन पर नए शीतल पेयजल मशीन बढ़ाई जा रही

आपको बता दें कि, सुल्तानगंज स्टेशन पर शुद्ध और शीतल पेयजल की मशीनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं शौचालय स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर हैं। इसकी भी संख्या बढ़ाई जा रही है। इतना ही नहीं कांवरियों के लिए निकास और प्रवेश द्वार अलग-अलग होगा।

कांवरियों के इंतजाम के लिए सुलतानगंज गंगा घाट व मुख्य चौक पर ट्रेन के आवगमन का डिस्प्ले बोर्ड लगेगा। जिससे श्रृद्धालुओं को ट्रेनों की सही जानकारी मिल सके। 

कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम

बता दें कि जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर कांवरियों के लिए बिना लहसुन-प्याज के भोजन की भी व्यवस्था की गई है। कांवरियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अलग से मानीटरिंग कक्ष बनेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़