वाराणसी जाएंगी ममता बनर्जी, बोलीं- मैं चाहती हूं UP में समाजवादी पार्टी की जीत हो

Mamata Banerjee
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं वाराणसी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा की जीत हो। पंजाब को मैं पसंद करती हूं और हम वहां पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के चुनाव जीतने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की जीत हो। अगर लोगों ने समर्थन किया तो अखिलेश चुनाव जीत जाएंगे। दरअसल, ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और अपना समर्थन अखिलेश यादव को देगी। 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं सरोजनी नगर सीट से चुनाव लड़ने वाले राजेश्वर सिंह ? जिन्होंने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर बनाई थी अपनी पहचान 

वाराणसी जाएंगी ममता बनर्जी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं वाराणसी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा की जीत हो। पंजाब को मैं पसंद करती हूं और हम वहां पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । मोदी का बिजनौर दौरा रद्द होने पर जयंत चौधरी का तंज, कहा- भाजपा का मौसम खराब है

अखिलेश के लिए रैली करेंगी ममता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी लखनऊ और वाराणसी में अखिलेश यादव के लिए वर्चुअल रैली के माध्यम से वोट मांगती हुई दिखाई देंगी। सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बताया था कि ममता बनर्जी 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी और फिर अखिलेश के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगी। उनका कार्यक्रम प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़