हामिद अंसारी ने भाजपा के आरोपों को सिरे से किया खारिज, बोले- पाक पत्रकार को नहीं किया कभी आमंत्रित
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बताया कि यह एक ज्ञात तथ्य है कि उपराष्ट्रपति द्वारा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण आमतौर पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से सरकार की सलाह पर होता है। मैंने 11 दिसंबर, 2011 को आतंकवाद पर एक सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावों को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान भाजपा ने पूछा कि हामिद अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार को आखिर पांच बार भारत क्यों बुलाया ? इस तमाम सवालों के हामिद अंसारी ने जवाब दिए हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार को आमंत्रित नहीं किया था।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी पत्रकार के दावे का हवाला देकर भाजपा ने पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी, कांग्रेस पर निशाना साधा
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, हामिद अंसारी ने इन खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया का एक धड़ा और भाजपा प्रवक्ता मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं कि उपराष्ट्रपति रहते हुए मैंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को आमंत्रित किया था। उन्होंने मेरे बारे में कहा कि नई दिल्ली में आयोजित आतंकवाद पर एक सम्मेलन के दौरान मैं नुसरत मिर्जा से मिला था। यह भी कहा जा रहा है कि ईरान में राजदूत रहते हुए मैंने देश के साथ विश्वासघात किया। सभी जानते हैं कि सरकार की सलाह पर ही विदेशी एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता है।
हामिद अंसारी ने बताया कि यह एक ज्ञात तथ्य है कि उपराष्ट्रपति द्वारा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण आमतौर पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से सरकार की सलाह पर होता है। मैंने 11 दिसंबर, 2011 को आतंकवाद पर एक सम्मेलन का उद्घाटन किया था। जिन लोगों को बुलाया गया था उनकी लिस्ट आयोजकों द्वारा ही बनाई गई होगी। मैंने उन्हें न तो कभी आमंत्रित किया और न ही उनसे मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि ईरान के राजदूत के रूप में मेरा काम हर समय की सरकार की जानकारी में होता था। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हूं और उन पर टिप्पणी करने से परहेज करता हूं। भारत सरकार के पास सारी जानकारी है और वही सच बताने के लिए अधिकृत है। उन्होंने कहा कि तेहरान में मेरे कार्यकाल के बाद मुझे संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था। वहां मेरे काम की देश-विदेश में सराहना हुई है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी पत्रकार का दावा, हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आते, अलग-अलग शहरों में जानकारी जुटाते और ISI से करते साझा
भाजपा प्रवक्ता ने क्या आरोप लगाए ?
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश की जनता की तरफ से ये एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसको उठाया जा रहा है। नुसरत मिर्जा पाकिस्तान के पत्रकार हैं, इन्होंने खुद खुलासा किया है कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जी पांच बार 2005 से 2011 के बीच में न्यौता देकर भारत बुलाते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नुसरत मिर्जा साक्षात्कार में कहता है कि जब मैं भारत के दौरे पर था तब तत्कालीन उपराष्ट्रपति मुझे भारत बुलाते हैं। हमारी बातचीत में जो जानकारी साझा की जाती है वो अति संवेदनशील और गोपनीय होती है।
गौरव भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान पत्रकार बताता है कि अति संवेदनशील और गोपनीय जानकारी एक बार नहीं बल्कि पांच बार साझा की गई। उसने ये जानकारी हामिद अंसारी जी से ली और इस जानकारी को भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पत्रकार का साक्षात्कार बता रहा है कि भारत को कमजोर करने के लिए आईएसआई जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है, इस जानकारी को उसके साथ साझा किया गया।
अन्य न्यूज़