पाकिस्तानी पत्रकार का दावा, हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आते, अलग-अलग शहरों में जानकारी जुटाते और ISI से करते साझा
पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 2005 से 2011 के बीच में वो कई बार हिन्दुस्तान गए और अलग-अलग शहरों की जानकारी जुटाई व पाकिस्तान में जाकर ये सारी जानकारी आईएसआई चीफ और पाक सेना को दी।
एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वहीं के पत्रकार नुसरत मिर्जा की तरफ से किए गए दावे ने सनसनी मचा दी है। यूट्यूबर शकील चौधरी के साथ बातचीत में मिर्जा ने कहा कि उन्हें तत्कालीन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरूल इस्लाम खान के न्योते पर भारत आए थे। पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 2005 से 2011 के बीच में वो कई बार हिन्दुस्तान गए और अलग-अलग शहरों की जानकारी जुटाई व पाकिस्तान में जाकर ये सारी जानकारी आईएसआई चीफ और पाक सेना को दी।
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के हालात पर बोले सनथ जयसूर्या, मदद और सहायता के लिए हम भारत के शुक्रगुजार, संकट में निभाया बड़ा किरदार
पाकिस्तानी पत्रकार मिर्जा ने दावा किया कि उन्हें भारत में कई संवेदनशील खुफिया सूचनाएं हासिल हुई जिन्हें उन्होंने आईएसआई को पास किया। वहीं, मिर्जा के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। ट्विटर पर लोग हामिद अंसारी और जफरूल इस्लाम खान के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी कोस रहे हैं जो उस वक्त केंद्र की सत्ता में थी। बात 2011 की है। उस वक्त मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे।
इसे भी पढ़ें: हिंद महासागर पर निगाह के साथ चीन, पाकिस्तान ने समुद्री खतरों से निपटने के लिए शुरू किया अभ्यास
हामिद अंसारी के न्यौते पर वो यहां पर आए थे। बता दें कि यूपीए 2 की सरकार देश में थी। अगर नियमों की बात की जाए तो कोई भी पाकिस्तान से आ रहा है तो वो सिर्फ तीन शहरों से ज्यादा हिन्दुस्तान में कहीं और नहीं जा सकता। लेकिन कांग्रेस के शासनकाल के दरमियां ये पत्रकार न केवल देश में आता हैं बल्कि सात अलग-अलग शहरों में जाकर जानकारी जुटाने के बाद पाकिस्तानी सेना से इसे साझा करता है।
अन्य न्यूज़