Uttar Pradesh In Jobs | पिछले कुछ सालों में यूपी में कितनी सरकारी नौकरियां दी गईं? यहां जानें आंकड़े

Uttar Pradesh
ANI
रेनू तिवारी । Dec 17 2024 2:47PM

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग में 1.60 लाख और पुलिस में 1.56 लाख समेत विभिन्न विभागों में 7 लाख नौकरियां देने की घोषणा की। उन्होंने भर्ती में आरक्षण अनुपालन और पारदर्शिता पर जोर दिया।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग में 1.60 लाख और पुलिस में 1.56 लाख समेत विभिन्न विभागों में 7 लाख नौकरियां देने की घोषणा की। उन्होंने भर्ती में आरक्षण अनुपालन और पारदर्शिता पर जोर दिया। पिछली सरकार में 86 में से 56 पद एक ही जाति से भरे गए थे। सपा सरकार में यूपी लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति था जो शिक्षक बनने के लायक भी नहीं था।

 

इसे भी पढ़ें: Nita Ambani ने बेंगलुरु के स्टोर से की साड़ियों की खरीददारी, जानें ब्रांड के बारे में क्या कहा


दो करोड़ युवाओं को मिली नौकरी

इससे पहले 701 चयनित वनकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है और भाई-भतीजावाद को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि साढ़े सात साल में राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है। पिछले साढ़े सात साल में सात लाख से अधिक युवाओं को नौकरी मिली और दो करोड़ रोजगार से जुड़े।

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: बाबर की बर्बरता पर भारी पड़ेगी योगी की प्रतिबद्धता, Sambhal के Lord Shiva Temple के कपाट खुलवा कर क्या संदेश दिया गया है?

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी भर्ती पदों में से 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और आगामी पुलिस भर्ती अभियान में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़