हिमाचल भाजपा अध्यक्ष ने जमात के सदस्यों को बताया 'मानव बम'

rajeev bindal

हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 9 हो गये हैं। इस बीच राज्य भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि देश में करीब 130 करोड़ भारतीय लॉकडाउन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं लेकिन ‘‘कुछ अमानवीय’’ लोग सारे प्रयासों को व्यर्थ साबित कर रहे हैं।

शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को आरोप लगाया कि तबलीगी जमात के सदस्यों ने ‘मानव बम’ की तरह घूम-घूमकर देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए प्रयासों पर पानी फेर दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस से निपटने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। लेकिन तबलीगी जमात के सदस्य सहित कुछ लोग मानव बम की तरह घूमकर सारे प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: वायुसेना कर्मी ने किया था निजामुद्दीन का दौरा, 3 लोग पृथकवास में भेजे गये

उन्होंने दावा किया कि देश में करीब 130 करोड़ भारतीय लॉकडाउन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं लेकिन ‘‘कुछ अमानवीय’’ लोग महामारी को रोकने के सारे प्रयासों को व्यर्थ साबित कर रहे हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस से जुड़े कुल मामलों में 30 प्रतिशत जमात से जुड़े हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़