कविता लिखकर केसीआर की बेटी ने किया छात्राओं का समर्थन, सिंदूर हो या फिर हिजाब... महिलाएं करेंगी फैसला

Kavitha Kalvakuntla
प्रतिरूप फोटो

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ जिस तरह अपने माथे पर सिंदूर लगाना मेरी पसंद है, उसी तरह हिजाब पहनना मुस्कान की पसंद है। महिलाओं को यह तय करने दें कि उन्हें क्या पहनना पसंद है और वह क्या पहनने में सहज महसूस करती हैं।’’

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की नेता कल्वाकुंतला कविता ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक में “हिजाब” को लेकर चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि महिलाओं को यह तय करने दें कि वे क्या पहनने में सहज महसूस करती हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ जिस तरह अपने माथे पर सिंदूर लगाना मेरी पसंद है, उसी तरह हिजाब पहनना मुस्कान की पसंद है। महिलाओं को यह तय करने दें कि उन्हें क्या पहनना पसंद है और वह क्या पहनने में सहज महसूस करती हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: हिजाब पहनने की मांग वालों को HC से बड़ा झटका, खोले जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज, धार्मिक पोशाक की मनाही 

टीआरएस की नेता ने एक कविता भी लिखी और इसे अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ‘‘हिजाब’’ विवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी कविता में लिखा, हम सब भारतीय हैं। हमारी पसंद यह परिभाषित नहीं करती कि हम कौन हैं, चाहे हम किसी भी धर्म के हों, हम क्या पहनते हैं, अंत में हम सभी भारतीय हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़