पाकिस्तान की ओर से ‘जलवायु कूटनीति’ पर अब तक कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला: विदेश मंत्रालय

Foreign Ministry
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारत के साथ ‘जलवायु कूटनीति’ का आह्वान किया और कहा कि वह जल्द ही भारत में पंजाब के मुख्यमंत्री को संयुक्त रूप से धुंध के मुद्दे पर हल निकालने के लिए पत्र लिखेंगी।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री द्वारा भारत के साथ मिलकर धुंध के मुद्दे को सुलझाने के लिए ‘जलवायु कूटनीति’ का आह्वान किए जाने के कुछ दिन बाद बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर इस्लामाबाद की ओर से अभी तक कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हाल में भारत के साथ ‘जलवायु कूटनीति’ का आह्वान किया और कहा कि वह जल्द ही भारत में पंजाब के मुख्यमंत्री को संयुक्त रूप से धुंध के मुद्दे पर हल निकालने के लिए पत्र लिखेंगी।

सीमा के दोनों तरफ के शहरों को प्रभावित करने वाले धुंध के मुद्दे से संबंधित प्रश्न का संदर्भ देते हुए जायसवाल ने कहा, ‘‘जलवायु कूटनीति पर आपके प्रश्न के संबंध में अभी तक हमें पाकिस्तान की ओर से कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़