हरियाणा विधानसभा के बाहर हुआ खट्टर के साथ दुर्व्यवहार,पंजाब के विधायकों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Haryana Vidhan Sabha

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ‘दुर्व्यवहार’ के लिए पंजाब के विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला किया है।बैठक में राज्य के गृह सचिव राजीव अरोड़ा और पुलिस प्रमुख मनोज यादव के अलावा अन्य वरिष्ठ सरकारी सरकारी और विधानसभा के अधिकारी शामिल हुए।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने दो दिन पहले राज्य विधानसभा भवन के बाहर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए पंजाब के विधायकों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला किया है। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य के गृह सचिव राजीव अरोड़ा और पुलिस प्रमुख मनोज यादव के अलावा अन्य वरिष्ठ सरकारी सरकारी और विधानसभा के अधिकारी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: जम्मू के बाजार में ट्रक ने करीब एक दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में, खट्टर की सुरक्षा के लिए तैनात उन पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरती। हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने जिस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है वह बुधवार को हुई थी जब पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के विधायकों के एक समूह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को कथित रूप से घेर लिया था और उन्होंने हरियाणा विधानसभा में तीन केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी। अधिकारी ने कहा कि खट्टर के साथ शिअद विधायकों ने कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था। हरियाणा विधानसभा सचिवालय के एक बयान में कहा गया है कि इस घटना की जांच हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी। गुप्ता ने कहा कि इस मामले को सोमवार को हरियाणा विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़