महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में फंसे हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, एफआईआर दर्ज
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह इन दिनों मुश्किल में फंस गए है। उनके खिलाफ एक महिला कोच ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए डीआईजी ने एसआईटी का गठन किया है जो मामले की जांच में जुट गई है।
हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला कोच की शिकायत के आधार पर मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 26 के पुलिस स्टेशन में खेल मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
चंडीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता ने भी संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर किए जाने की पुष्टि की है। संदीप सिंह के खिलाफ जांच करने के लिए हरियाणा के डीजीपी ने एसआईटी का गठन भी किया है। एसआईटी जांच में आईपीएस ममता सिंह, समर प्रताप सिंह, एचसीपी राजकुमार कौशिक शामिल है। संदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसआईटी देगी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक अब एसआईटी की टीम महिला कोच के आरोपों की जांच करेगी। इसके बाद एसआईटी की टीम को रिपोर्ट तैयार करनी है जिसके मुताबिक संदीप सिंह पर लगे आरोपों की जांच होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला
बता दें कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने उन्हें सरकारी आवास पर बुलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया है। महिला कोच ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अनिल विज से भी की थी मगर उनकी तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिली। महिला ने आरोप लगाया है कि वो कई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ कर चुके है। पीड़िता का कहना है कि संदीप ने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया था।
पीड़िता का कहना है कि संदीप ने उन्हें कई लालच देकर फंसाने की कोशिश की थी। मनपसंद पोस्टिंग समेत कई सुविधाओं के नाम पर उन्हें लालच दिया गया था। ये भी कहा गया है कि महिला द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद उसका ट्रांसफर कहीं और कर दिया गया है। महिला की ट्रेनिंग को भी बंद कर दिया गया है।
विपक्ष ने मांगा संदीप सिंह का इस्तीफा
महिला कोच द्वारा उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाने के बाद विपक्ष इस मामले में काफी हमलावर हो गया है। संदीप सिंह पर लगे इस आरोप के बाद विपक्ष ने उनका इस्तीफा मांगा है। विपक्ष का कहना है कि महिला कोच ने काफी मदद की गुहार लगाई मगर सरकार की तरफ से किसी ने कोई मदद मुहैया नहीं कराई।
अन्य न्यूज़