उत्तराखंड में हरीश रावत ने किया कांग्रेस की जीत का दावा, शुरूआती रुझानों में पार्टी कर रही है लीड

Uttarakhand
रेनू तिवारी । Mar 10 2022 8:31AM

उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गयी। शुरूआती रुझान के अनुसार उत्तराखंड में कांग्रेस लीड पर चल रही हैं। बीजेपी कांग्रेस को कांटे की टक्कर दे रही हैं। शुरूआती रुझान को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत का बयान आया है।

देहरादून। उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गयी। शुरूआती रुझान के अनुसार उत्तराखंड में कांग्रेस लीड पर चल रही हैं। बीजेपी कांग्रेस को कांटे की टक्कर दे रही हैं। शुरूआती रुझान को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत का बयान आया है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हूं। अगले दो-तीन घंटे में सब साफ हो जाएगा। मुझे राज्य की जनता पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को 48 के करीब सीटें मिलेंगी। पूर्व सीएम रावत ने उत्तराखंड में अपनी जीत की हूंकार भरी हैं।   

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने मतगणना से पहले  गुरुद्वारा गुरसागर मस्तुआना साहिब में माथा टेका 

उत्तराखंड  प्रदेश में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों सहित कुल 632 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा।

 इनमें विशेष रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और आप के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल (सेवानिवृत्त)अजय कोठियाल की सीटों के चुनावी परिणामों पर सबकी निगाह रहेगी।

इसे भी पढ़ें: मार्च 2026 तक बढ़ाई जा चुकी है जीएसटी मुआवजा उपकर की अवधि: सीतारमण

यह देखना दिलचस्प होगा कि पिछले विधानसभा चुनावों में 70 में से 57 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने वाली भाजपा इस बार अपने 60 पार के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस सत्ता में वापसी करती है। हालांकि, त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में निर्दलीयों और छोटे दलों के प्रत्याशियों की पौ-बारह होने की संभावना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़