श्रीलंका के हालात पर बोले सनथ जयसूर्या, मदद और सहायता के लिए हम भारत के शुक्रगुजार, संकट में निभाया बड़ा किरदार

Sanath Jayasuriya
ANI
अभिनय आकाश । Jul 11 2022 12:36PM

श्रीलंका संकट पर देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा कि संकट के शुरूआत से ही भारत ने श्रीलंका को मदद और सहायता पहुंचाई है इसलिए हम भारत के शुक्रगुजार हैं। इस संकट में भारत ने एक बड़ा किरदार निभाया है।

श्रीलंका वर्तमान दौर में सबसे खराब राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जिसको लेकर उसकी आवाम में खलबली मची है। जनता बागी हो गई है और उसके तेवर देख राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अंडरग्राउंड हो गए हैं। पड़ोसी मुल्क में विद्रोह इस कदर भड़का है कि राजनेता भागे-भागे फिर रहे हैं। राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री निवास पर प्रदर्शनकारी कब्जा जमा कर बैठ गए हैं। सड़कों पर संग्राम छिड़ा है। प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। कभी श्रीलंका के हीरो और टर्मिनेटर कहे जाने वाले गोटाबाया वर्तमान तारीख में सबसे बड़े विलेन बन गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: TMC विधायक के बिगड़े बोल, कहा- जो हाल श्रीलंका के राष्ट्रपति का हुआ, वही यहां PM मोदी का होगा

वहीं बीते दिनों श्रीलंका के आम लोगों के साथ प्रदर्शन में श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर्स भी देश के लोगों के साथ खड़े दिखाई दिए। श्रीलंका संकट पर देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा कि संकट के शुरूआत से ही भारत ने श्रीलंका को मदद और सहायता पहुंचाई है इसलिए हम भारत के शुक्रगुजार हैं। इस संकट में भारत ने एक बड़ा किरदार निभाया है। मुझे लगता है कि श्रीलंका में जो हो रहा है वह सारे देश इसको बहुत नज़दीक से देख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के राष्ट्रपति 13 जुलाई को देंगे इस्तीफा, प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने की पुष्टि

बता दें कि पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयासूर्या प्रदर्शनकारियों के सपोर्ट में सड़क पर भी नजर आए थे। कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के पास जमा प्रदर्शनकारियों की भीड़ में सनथ जयसूर्या भी पहुंच गए थे। जयसूर्या ने इसे लेकर कुछ फोटो भी शेयर किए। वहीं  पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने प्रदर्शन कर रहे लोगों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'यह हमारे भविष्य के लिए है। संगकारा के टीममेट महेला जयवर्धने ने भी उनके इस ट्वीट को रीट्वीट किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़