ग्वालियर कलेक्टर ने अनियमितता पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को किया निलंबित, तीन को नोटिस जारी

Gwalior Collector suspended junior supply officer
दिनेश शुक्ल । Dec 2 2020 10:12PM

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना की पहल पर चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन भी जिले में हो। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी अभियान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा खरीदी केन्द्र पर अनियमितताएं पाए जाने पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मुरार पंकज करोसिया को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण को समय-सीमा में न निपटाने पर तीन वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षणार्थी के रूप में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष शर्मा

कलेक्टर ने मंगलवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन सभी विभागीय अधिकारियों का प्रथम दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एमपी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण एवं कार्यपालन यंत्री पीआईयू सेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान नवीन खाद्यान्न पर्ची के वितरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। नगर निगम ग्वालियर में लगभग 7 हजार नवीन राशन पर्चियों का वितरण शेष है। उन्होंने अपर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि 48 घंटे में सभी नवीन राशन पर्चियों का वितरण करने के साथ-साथ हितग्राहियों को राशन भी उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम का अमला और खाद्य विभाग का दल मिलकर नवीन खाद्यान्न पर्ची का वितरण और खाद्यान्न की उपलब्धता हितग्राहियों को हो, यह सुनिश्चित करें। समय-सीमा में कार्रवाई पूर्ण न होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में दो दूध प्लांट से 70 लीटर एसिटिक एसिड जब्त, दूध के सह-उत्पाद बनाने के लिए हो रहा था उपयोग

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के 100 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों के निराकरण में कोताही बरती जाएगी उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं वे अनिवार्यत: खरीदी केन्द्रों का भ्रमण करें और खरीदी केन्द्र पर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराएं। खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पीने का पानी और गुड़-चने की व्यवस्था की गई है। किसानों को अपनी उपज के विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

इसे भी पढ़ें: टंट्या भील अध्ययन केंद्र होगा विकसित, एक करोड़ की लागत से नए भवन का होगा निर्माण

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना की पहल पर चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन भी जिले में हो। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी अभियान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में रोको-टोको अभियान के तहत कार्रवाई करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़