गुजरात सरकार ने ममता दिवस के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान किया निलंबित
गुजरात सरकार ने ममता दिवस के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान निलंबित कर दिया है। ममता दिवस के दौरान स्वास्थ्य देखभाल कर्मी राज्य भर में गर्भवती महिलाओं की जांच करते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें आयरन तथा विटामिन की गोलियां मुहैया कराते हैं।
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने ममता दिवस के मद्देनजर बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान निलंबित कर दिया है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और शिशुओं के वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम हिस्से के रूप में यह ममता दिवस मनाया जा रहा है। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब ममता दिवस के कारण बुधवार को कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान निलंबित किया गया है। ममता दिवस के दौरान स्वास्थ्य देखभाल कर्मी राज्य भर में गर्भवती महिलाओं की जांच करते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें आयरन तथा विटामिन की गोलियां मुहैया कराते हैं।
इसे भी पढ़ें: SCO की बैठक में शामिल हुए जयशंकर,अफगानिस्तान है बातचीत का सबसे बड़ा मुद्दा
स्वास्थ्य देखभाल कर्मी महिलाओं, बच्चों तथा शिशुओं को बीसीजी, पोलियो और रुबेला जैसे टीके भी लगाते हैं। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. नयन जानी ने कहा, ‘‘वैश्विक टीकाकरण कार्य्रक्रम के तहत ममता दिवस पर स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को दिए काम के मद्देनजर कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान आज निलंबित रहेगा।’’ बहरहाल राज्य सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस अभियान के तहत टीकाकरण हर बुधवार को निलंबित रहेगा।
अन्य न्यूज़