किसान महापंचायत में बोले अखिलेश, अहंकार ने दिल्‍ली के शासकों को अंधा और बहरा बना दिया

Akhilesh Yadav

टप्‍पल की किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आंदोलन के दौरान दो सौ से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाई है लेकिन मोदी सरकार अभी भी अपने किसानों के साथ ऐसा व्‍यवहार कर रही है कि मानों वे देश की सीमाओं पर खड़े दुश्‍मन हों।

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्‍ता के अहंकार ने दिल्‍ली में बैठे शासकों को ‘अंधा और बहरा’ बना दिया है और उन्‍हें देश के लाखों किसानों की पीड़ा का भान नहीं है। टप्‍पल की किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आंदोलन के दौरान दो सौ से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाई है लेकिन मोदी सरकार अभी भी अपने किसानों के साथ ऐसा व्‍यवहार कर रही है कि मानों वे देश की सीमाओं पर खड़े दुश्‍मन हों।  

इसे भी पढ़ें: शिवपाल ने सपा के साथ गठबंधन की जताई इच्छा, बात नहीं बनने पर छोटे दलों के साथ लड़ेंगे चुनाव ! 

उन्‍होंने कहा कि सरकार इस बात से बेखबर है कि इन विनम्र किसानों के पास सत्‍ता की कुर्सी से अहंकारी शासकों को हटाने की शक्ति है। उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर करीब तीन माह से देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी सहित कई राजनीतिक पार्टियां उनका समर्थन कर रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़