मंगलुरु हवाई अड्डे पर 1.46 करोड़ रुपये का सोना जब्त, अवैध तस्करी में छह यात्रियों पकड़े गए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 2 2022 1:40PM
मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर उतरे छह यात्रियों के पास से देश में अवैध रूप से तस्करी कर लाया जा रहा 1.46 करोड़ रुपये मूल्य का 2,870 ग्राम सोना जब्त किया है
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 22 से 31 अक्टूबर के बीच मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर उतरे छह यात्रियों के पास से देश में अवैध रूप से तस्करी कर लाया जा रहा 1.46 करोड़ रुपये मूल्य का 2,870 ग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकारियों ने जिन छह यात्रियों को पकड़ा है, वे सभी दुबई से मंगलुरु पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें: मुंबई: स्कूल की रसोई में आग लगने से तीन घायल, सटीक कारणों का पता नहीं
यात्रियों ने तस्करी कर लाए जा रहे सोने को पेस्ट और पाउडर में बदल दिया था और इसे अपने कपड़ों, जूतों और मलाशय के अंदर छिपाकर रखा था। विज्ञप्ति में बताया गया है कि आठ अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच दुबई से मंगलुरु पहुंचे पांच यात्रियों के पास से 1.59 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़